गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Blood Platelets: क्या पपीते के पत्ते से बढ़ा सकते हैं प्लेटलेट्स, जानिए सच्चाई?

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Papaya Leaf for Platelets: प्लेटलेट्स कम होने की समस्या से व्यक्ति में कमजोरी, थकान और बार-बार चोट लगने पर ज्यादा खून बहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए ज्यादातर लोग मानते हैं कि, पपीते के पत्ते इसे कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि, इस विषय पर एक्सपर्ट का कहना है कि, पपीते के पत्तों के नियमित सेवन से थोड़ी मात्रा में प्लेटलेट्स बढ़ सकती हैं, लेकिन यह हर व्यक्ति ये सही नहीं है.

पपीते के पत्तों में क्या खास है? | Papaya Leaf for Platelets

पपीते के पत्तों में कई ऐसे पोषक तत्व और एंजाइम्स पाए जाते हैं जो रक्त में प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं. इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं और ब्लड क्लॉटिंग प्रोसेस को सपोर्ट करते हैं.

पपीते के पत्तों का सेवन कैसे करें? | Papaya Leaf for Platelets

  • -पत्तों का रस निकालकर रोजाना सुबह खाली पेट 2 चम्मच पी सकते हैं

  • -कुछ लोग पत्तों को उबालकर पानी के साथ भी सेवन करते हैं

  • -हमेशा ताजे पत्तों का इस्तेमाल करें और बिना डॉक्टर की सलाह के ज्यादा मात्रा में सेवन न करें

  • -पपीते के पत्ते के रस का सेवन गर्भवती महिलाओं और बच्चों को केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए

  • -अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी या पेट संबंधी समस्या है तो इसका सेवन न करें

  • -प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए यह एकमात्र उपाय नहीं है, अन्य हेल्दी डाइट और डॉक्टर की सलाह जरूरी है

प्लेटलेट्स बढ़ाने के अन्य उपाय | Papaya Leaf for Platelets

  • -विटामिन C और विटामिन K युक्त फल और सब्जियां खाएं जैसे संतरा, नींबू, पालक

  • -पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें

  • -आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर आहार लें

  • -प्रोसेस्ड और तैलीय खाने से बचें

तेजी से बढ़ाने हैं खून में प्लेटलेट्स तो खाएं ये पांच आहार, इम्यून सिस्टम  भी होगा मजबूत | Jansatta

पीते के पत्तों का सेवन प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार हो सकता है, लेकिन यह हर किसी पर समान असर नहीं दिखा सकता. इसे केवल हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर देखें और किसी भी तरह की गंभीर प्लेटलेट्स कमी की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button