इन बीमारियों से जूझ रहे बॉलीवुड के ‘भाईजान’ Salman Khan, जानें हैं कितनी खतरनाक?

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Actor Salman Khan) ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया। टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में उन्होंने बताया कि वह मल्टीपल सीरियस कंडीशन से जूझ रहे हैं। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। एक्टर की हेल्थ को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ना लाजिमी है। ऐसे में आज हम जानते हैं कि आखिर सलमान खान की ये बीमारियां क्या हैं और ये कितनी खतरनाक हैं?
ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm)
ब्रेन की नसों में गुब्बारे की तरह के उभार की समस्या को ब्रेन एन्यूरिज्म, सेरेब्रल एन्यूरिज्म या इंट्राक्रानियल एन्यूरिज्म कहते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेन एन्यूरिज्म के कारण ब्रेन की नसों के कमजोर हिस्से पर पड़ने वाले ब्लड के दबाव से ऐसा होता है। कभी-कभी ब्रेन एन्यूरिज्म का आकार बढ़ जाता है। ऐसे में कई बार इनसे ब्लड रिसने लगता है, जिसके कारण ब्रेन में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है। इस स्थिति ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) कहते हैं।

आमतौर पर ब्रेन एन्यूरिज्म का पता किसी अन्य सेहत संबंधी जांच के दौरान लगता है। ब्रेन एन्यूरिज्म के दौरान तेज सिर दर्द, चक्कर, उल्टी, गर्दन में अकड़न, लाइट सहने की क्षमता में कमी, आंखों से धुंधला दिखना, मिर्गी के दौरे, आंखों की पलकों का लटकना, बेहोशी आदि की समस्या देखने को मिल सकती है। ऐसे में डॉक्टर से कंसल्ट करना उचित होता है।
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia)
इस बीमारी को जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि ट्राइजेमिनल नर्व क्या होती है? ये नर्व ह्यूमन बॉडी में चेहरे और दिगाम के बीच संदेश वाहक के रूप में काम करती है। यानी चेहरे से लेकर दिमाग तक में दर्द, किसी के स्पर्श और टेंपरेचर से संबंधित संवेदनाओं को भेजती है। ट्राइजेमिनल नर्व पर प्रेशर पड़ता है या फिर ये डैमेज होना शुरू होती है तो ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की स्थिति बनती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बीमारी की वजह से काफी ज्यादा दर्द होता है। दर्द इस कदर असहनीय होता है कि दांत तक साफ करने में तकलीफ होती है। चेहरे की स्किन इतनी ज्यादा सेंसटिव हो जाती है कि छूने से भी करंट जैसा झटका लगने लगता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक तरह की क्रॉनिक पेन डिजीज है। आखिर में बीमारी इंसान के शरीर में क्या होती है? इसकी वजह फिलहाल पता नहीं लग पाई है।
यह भी पढ़ें: 40 के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है Prostate Cancer का खतरा, इन तरीकों से करें बचाव
एवी मालफॉर्मेशन (AV Malformation)
ब्रेन आर्टियोवीनस मालफॉर्मेशन (एवीएम) असामान्य रक्त वाहिकाओं का एक समूह है. इस स्थिति में आर्टरीज सीधे नसों से जुड़ जाती हैं। सामान्य छोटी कोशिकाओं (कैपिलरीज) के नेटवर्क को छोड़ देती हैं। इससे ब्रेन में ब्लड और ऑक्सीजन का सर्कुलेशन प्रभावित होता है। ब्रेन आर्टियोवीनस मालफॉर्मेशन (एवीएम) की स्थिति में दिमाग में ब्लीडिंग होने का रिस्क रहता है, सिर में तेज दर्द हो सकता है। एवीएम के इलाज के लिए कई बार सर्जरी करने की आवश्यकता पड़ती है।