जब भी सीने में दर्द होता है, तो सबसे पहले ख्याल आता है कि हार्ट से जुड़ी बीमारी होगी। जब हम सीने में दर्द की शिकायत लेकर जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं, तो सबसे पहले हार्ट से जुड़ी बीमारियों के टेस्ट किए जाते हैं जिनमें आमतौर पर ईसीजी आदि शामिल है। लेकिन जरूरी नहीं कि अगर सीने में दर्द है तो इसके पीछे हार्ट से जुड़ी ही कोई बीमारी है। सीने में दर्द के पीछे का कारण कई अलग-अलग बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
खासतौर पर जिन लोगों को लंबे समय से सीने में दर्द की समस्या है और ईसीजी व अन्य हार्ट हेल्थ टेस्ट के रिजल्ट सही हैं, तो भी इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को लंबे समय से सीने में दर्द रहता है और हार्ट से जुड़े सारे टेस्ट नॉर्मल हैं, तो इस बीमारी के निदान पर विचार कर लेना चाहिए।
सीने में दर्द हो सकता है कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस
सीने में दर्द होना जरूरी नहीं है कि हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी ही हो क्योंकि कई बार यह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस जैसी बीमारी हो सकती है। कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस छाती की हड्डियों से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें उस हिस्से में दर्द होने लगता है जिसमें पसलियां और ब्रेस्टबोन आपस में जुड़ी होती हैं। कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस एक गंभीर बीमारी है और इसमें होने वाला दर्द भी काफी ज्यादा हो सकता है।
Also Read – आपके लाल मिर्च पाउडर में ईंट का चूरा तो नहीं! घर में इस तरह करें जांच
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस के कारण
हड्डियों से जुड़ी इस बीमारी के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जिसमें छाती में इन्फेक्शन, गिरने पर चोट लगना या फिर कई बार गंभीर खांसी के दौरान भी झटका आदि लगने के कारण भी यह समस्या हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा जोर लगाते समय छाती की मांसपेशियों में कसाव आना भी इस समस्या का कारण बन सकता है।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस के लक्षण
सीने में दर्द होना कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस की प्रमुख रूप से पहचान है, लेकिन कुछ अन्य लक्षण भी हैं जो कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का संकेत दे सकते हैं। खांसते, चलते फिरते व अन्य फिजिकल एक्टिविटी के दौरान ज्यादा दर्द होना भी इसका लक्षण हो सकता है। इसके अलावा कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस से जुड़े लक्षण हर व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग भी देखे जा सकते हैं। कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस के लक्षण आमतौर पर छाती के बाईं तरफ ही देखे जाते हैं, लेकिन इसके लक्षण दाईं तरफ भी देखे जा सकते हैं।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का इलाज
सीने में होने वाला दर्द अगर कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस के कारण हो रहा है, तो इसका मतलब है कि छाती की हड्डियों में सूजन व लालिमा के कारण हो सकती है। कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का इलाज करने के लिए सबसे पहले डॉक्टर टेस्ट आदि करके सूजन व लालिमा के कारण का पता लगाते हैं। अगर संक्रमण आदि के कारण यह समस्या हो रही है, तो एंटीबायोटिक आदि दवाओं की मदद से इस समस्या का इलाज किया जाता है।