फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें कई बार बाहर जाना पडता है और कई बार घर पर ही मेहमान आते हैं। ऐसे में तैयार होने के साथ बालों की देखभाल करना भी आवश्यक होता है। बहुत से लोग इस समय बालों के कई तरह के हेयर स्टाइल बनाते हैं।
इन हेयरस्टाइल को बनाने के लिए कई तरह के उपकरण के इस्तेमाल करने के बाद बालों में कई तरह के प्रोडक्ट्स को भी लगाते हैं। लेकिन कई बार फिर भी बाल ठीक से सेट नहीं होते हैं।
कई बार फेस्टिवल सीजन के दौरान हम बालों से जुड़ी कई गलतियां कर बैठते हैं। जिस कारण बालों को नुकसान होने के साथ बालों की शाइन भी चली जाती है। आइए जानते हैं फेस्टिवल सीजन के दौरान बालों से जुड़ी ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए।
बालों को स्ट्रेट करने से बचें
अक्सर बालों को नया लुक देने के लिए लोग हेयर स्ट्रेटनर से बालों को सीधा करते हैं। इन हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बाल टूट जाते हैं और बालों की शाइन भी चली जाती है। हेयर स्ट्रेटनर से निकलनी वाली गर्म ताप बालों को डिहाइड्रेट करती है और बालों को नुकसान पहुंचाती है।
ब्लो ड्राई करना
बहुत से लोग बालों को सुखाने के लिए रोज ब्लो ड्राई का उपयोग करते हैं। यह चीजें बालों के लिए नुकसानदायक होने के साथ बालों से पोषण को कम करती हैं। इनके ज्यादा इस्तेमाल से हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ जाती है। यह बालों से नैचुरल शाइन को भी कम करते हैं।
बालों को पीछे कसकर बांधना
फेस्टिव सीजन के दौरान अक्सर महिलाएं पोनीटेल और जूडा बनाना पसंद करते हैं। इस कारण बालों को कसकर बांधती है। लंबे समय तक कसकर बांधने से बालों को नुकसान होने के साथ बाल झड़ने भी लगते हैं। इस समस्या से बचाव के लिए बालों को लूज बांधे।
बालों में तेल नहीं लगाना
फेस्टिव सीजन के दौरान समय काफी कम मिलता है। जिस कारण अक्सर लोग बालों को तेल लगाना भूल जाते हैं। बालों में तेल नहीं लगाने से बाल कमजोर होने के साथ बालों की चमक भी कम होती है। इस समस्या से बचाव के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार तेल अवश्य लगाएं।
ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कम करें
फेस्टिवल सीजन के दौरान कई बार बाल धोने का समय नहीं लगता है। ऐसे में बहुत से लोग ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इस कारण बाल झड़ने का सथ दोमुंहे होने भी शुरू हो जाते हैं। ड्राई शैंपू स्कैल्प को ड्राई बनाते हैं। इससे बालों को नुकसान होता हैं।
फेस्टिव सीजन के दौरान बालों से जुड़ी यह गलतियां करने से बचें। हालांकि, इसके बारे में जानकारी के लिए आप अपने हेयर एक्सपर्ट की मदद भी लें सकते हैं।