गोलमाल अगेन स्टार श्रेयस तलपड़े, जिन्हें पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने COVID-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर सवाल उठाया है। हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने कहा, “मैं धूम्रपान नहीं करता। मैं वास्तव में नियमित शराबी नहीं हूं, मुझे शायद महीने में एक बार ही पीने की आदत है। कोई तंबाकू नहीं, हां, मेरे कोलेस्ट्रॉल में थोड़ी सी वृद्धि हुई थी, जिसके बारे में मुझे बताया गया कि आजकल सामान्य है। मैं उसके लिए दवा ले रहा था, और यह उत्तेजक तरीके से कम हो गया था। तो, अगर सभी कारक – कोई मधुमेह नहीं, कोई ब्लड प्रेशर नहीं, कुछ नहीं, तो कारण क्या हो सकता है?”
कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद मुझे थकान और कमजोरी होने लगी थी : श्रेयस तलपड़े
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस थ्योरी को नकार नहीं सकता। कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद ही मुझे थकान और कमजोरी होने लगी थी। इसमें कुछ सच्चाई तो होनी ही चाहिए, और हम इस थ्योरी को नजरअंदाज नहीं कर सकते। हो सकता है ये कोविड हो या वैक्सीन, लेकिन इसके बाद से कुछ तो जरूर जुड़ा हुआ है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम सचमुच नहीं जानते कि हमने अपने शरीर में क्या डाला है। हम सब भरोसा करके साथ देते गए। कोविड-19 से पहले मैंने ऐसे मामले कभी नहीं सुने थे।”
प्रसिद्ध अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले साल दिसंबर में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़े थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनकी जान बच गई। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस अनुभव को जिंदगी का दूसरा मौका बताया। श्रेयस ने कहा कि उन्हें खुद भी अपनी इस बीमारी पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि वह पहले कभी किसी गंभीर बीमारी से नहीं जूझे थे। उन्होंने इस वाकये को जिंदगी के नजरिए को बदलने वाला बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि हम अक्सर अपनी सेहत और परिवार को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही ये भी माना कि भारत में बीमारी से बचाव की आदत कम है।
Also Read – महिलाओं में बीमारी ज्यादा, फ़िर पुरुषों में मौत का खतरा अधिक क्यों?
दिल के दौरा का अनुभव जिंदगी का दूसरा मौका : श्रेयस तलपड़े
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े को भीषण हादसे का सामना करना पड़ा था। वह बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था उस दिन। दरअसल, वे मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में अहमद खान की फिल्म “वेलकम टू द जंगल” की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में आर्मी ट्रेनिंग का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था, जिसमें रस्सी पर झूलना, पानी में गिरना जैसी चीजें शामिल थीं।
श्रेयस के मुताबिक, सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन आखिरी शॉट देने के बाद अचानक उन्हें घबराहट होने लगी और उनके बाएं हाथ में दर्द शुरू हो गया। वे अपने वैनिटी वैन तक भी मुश्किल से जा पाए। उस वक्त उन्हें लगा कि शायद ये सिर्फ मांसपेशियों में खिंचाव है, क्योंकि एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग चल रही थी। श्रेयस ने बताया कि ऐसे में इंसान बुरा सोचता ही नहीं है। गौरतलब है कि उन्हें पहले कभी इतनी थकान नहीं हुई थी।
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े को आप फिल्म इकबाल (2005) से पहचानते होंगे। उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ओम शांति ओम, डोर, गोलमाल 3, कौन प्रवीण तांबे? और हाउसफुल 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दिल का दौरा पड़ने और कोविड-19 वैक्सीन के बीच की संभावित लिंक के बारे में बात की।