कितनी बार करा सकते हैं IVF, जानें इसको कराने की सही उम्र क्या है?

IVF All Details: आईवीएफ ने उन महिलाओं की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है जो किसी कारण संतान का सुख लेने से वंचित रह जाती थीं। अगर आपको बच्चा नहीं हो रहा है काफी इलाज और दवाओं के बाद भी बेबी नहीं हो रहा है तो आप IVF का सहारा ले सकती हैं। भारत में आईवीएफ कराना अब बेहद आसान हो गया है। जानते हैं IVF कराने की सही उम्र क्या है और कितने आईवीएफ करा सकते हैं। क्या महावारी बंद होने के बाद भी महिलाएं आईवीएफ करवा सकती हैं?
कितने IVF करवा सकते हैं? | IVF All Details
नॉर्मली आप 3 से 4 आईवीएफ करवा सकते हैं। अगर आपका पहला आईवीएफ सफल नहीं हो पाया तो आप दूसरी और तीसरी बार ट्राई कर सकते हैं।
IVF कराने की सही उम्र क्या है? | IVF All Details
आईवीएफ कराने की अपर लिमिट उम्र की बात करें तो एथिकली पिछले 3-4 सालों में इसकी उम्र 50 साल तक निश्चित की गई है। क्योंकि 50 साल के बाद बच्चों की देखभाल करना और उनके साथ रहना, उनकी टेक केयर करने का इशू आया और उनकी ओवरऑल हेल्थ का का भी इशू आया।
क्या पीरियड्स बंद होने के बाद भी IVF करा सकते हैं? | IVF All Details
आज IVF तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है कि पीरियड बंद होने के बाद भी आईवीएफ आसानी से हो सकता है। कई बार महावारी 40-43 की उम्र में भी बंद हो जाती है तो उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है। आप आसानी से आईवीएफ कर सकते हैं।
IVF कब करवाना चाहिए? | IVF All Details
जहां तक कम उम्र की बात है तो आईवीएफ 20-21 साल से पहले नहीं करते हैं। कम उम्र में अगर कोई इंडिकेशन हैं जैसे अगर ट्यूब ब्लॉक है या दूसका कोई कारण है तो आईवीएफ किया जाता है। 25 साल से लेकर 40 साल 45 साल तक की फीमेल्स को सबसे ज्यादा रिक्वायरमेंट रहती है। आजकल जो सोशल इश्यूज है जैसे शादियां लेट रही हैं बेबी प्लानिंग भी लेट हो रही है। बच्चे नहीं हो रहे हैं। 2-3 शादियां हो रही है। या करियर की वजह से शादियां लेट हो रही हैं। ऐसी कंडीशन में आप 30, 35, 40, 45, 50 साल तक आसानी से IVF करवा सकते हैं। आज की तकनीक इतनी एडवांस है कि उसे आराम से बहुत अच्छे से किया जा रहा है।