Lip Care Tips in Hindi: मौसम बदलते ही हमारे होंठों के लिए मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं, क्योंकि शुष्क होती हवाओं का उनपर सीधा असर पड़ता है। जिसका नतीजा ये होता है कि हमारे होंठ फटने लगते हैं, काले होने लगते हैं और पानी की कमी से कभी-कभी छाले जैसी समस्या का सामना भी हमें करना पड़ता है। लेकिन अब आप बस कुछ ही टिप्स को अपनाकर होंठों की केयर कर सकते हैं। जी हां, क्योंकि आज हम आपको 5 ऐसी लिप केयर टिप्स बताने वाले हैं, जो आपके होंठों को बच्चों के लिप सा मुलायम और गुलाबी बना देगी। साथ ही उन्हें काला होने से भी बचाएंगी।
होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए अपनाएं ये | Lip Care Tips in Hindi
अगर आप ग्लॉसी और उभरे हुए यानी कि प्लम्प अप लिप्स पाना चाहते हैं तो हाइलूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल करें। ये होंठों को मॉइस्चराइज रखने और लिप पिगमेंटेशन को कम करने के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए आप चाहें तो एक्ट्रेस की तरह उभर लिप्स पाने के लिए हाइलूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाईड्रेटिंग लिप बाम ही चुनें | Lip Care Tips in Hindi
हमारे होंठों के बार-बार सूखने के कारण हम उन्हें लिक करने लगते हैं जिसकी वजह से वो काले पड़ जाते हैं। इसलिए आप टिंट वाले लिप बाम की जगह हाईड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल करें, जिसमें शिया बटर और सेरामाइड्स शामिल हो। ऐसा लिप बाम आपके होंठों को नरिश भी करेगा और उन्हें गुलाबी बनाए रखेगा।
लिप प्रोटेक्टर | Lip Care Tips in Hindi
जिस तरह हम अपनी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए रखने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह होंठों के लिए भी एसपीएफ वाले लिप बाम का ही इस्तेमाल करें जो सन डैमेज से बचाने और होंठों को काला होने से बचाएगा।
खूब पिएं पानी | Lip Care Tips in Hindi
हमें अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए। होंठों को हेल्दी और नरिश रखने के लिए भी पानी जरूरी होता है, जो मॉइस्चराइजर के लेवल को मेंटेन रखने का काम करता है। जब आप पानी पीते हैं तो होंठों के आस-पास छोटे-छोटे दाने भी नहीं आते हैं, इसलिए खूब पानी पिएं।
इन प्रोडक्ट से रहें दूर | Lip Care Tips in Hindi
अच्छी आदतें अपनाने के साथ-साथ आप अपनी गलत आदतों को भी सुधारें और ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें जिसमें मेनथोल, कैमफोर, फ्रेग्रेंस और लिप स्क्रब से बचें। क्योंकि ये सभी आपके लिप्स को ड्राई कर सकते हैं और सेंसिटिव लिप्स में इरिटेशन पैदा कर सकते हैं।