जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस बारे में आप काफी अच्छे से जानते होंगे। आज पूरे देश में जलसंकट छाया हुआ है। मुख्य रूप से दिल्ली में हो रहे जल संकट की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लेकिन अब खबर महाराष्ट्र के नासिक जिले से आ रही है। यहां के जल संकट की स्थिति काफी भयावह है। महाराष्ट्र के कई जिले से जलसंकट की तस्वीरे सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि नासिक जिले के कई गांवों में पानी की कमी हो रही है। वहां के लोगों को पीने का पानी भरने के लिए लंबी-लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
सूख चुका कुएं का पानी
बता दें कि महाराष्ट्र में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के कई इलाकों में कुएं का पानी पूरी तरह से सूख चुका है। ऐसी ही एक तस्वीर नासिक जिले के चोलमुख गांव से सामने आई है, जहां पानी की कमी के कारण महिलाओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। गर्मी के कारण कुएं का पानी काफी सूख चुका है, जिसकी सिर्फ तलहटी पर ही थोड़ा सा पानी बचा है इसलिए महिलाएं कुएं में उतरकर गंदा पानी भर रही हैं।
Also Read – क्या होता है हाई प्रोलैक्टिन, आपकी Body के लिए कितना जरूरी?
ग्रामीण इकट्ठा कर रहे गंदा पानी
इसके अलावा नासिक जिले के हेदुली पाडा गांव में भी पानी की भारी कमी देखी जा रही है, जिसके चलते लोग कुएं से गंदा पानी एकत्रित करते देखे जा रहे हैं। कुएं का पानी पूरी तरह से सूख चुका है, तलहटी में छोटे से गड्ढों में पानी जमा है, जहां से लोग पानी जमा कर रहे हैं।
गंदा पानी पीने से होने वाले नुकसान
गंदा पानी पीने से सेहत को कई तरह के नुकसान होने की संभावना होती है। आइए जानते हैं नुकसान के बारे में –
- गंदा पानी पीने से पेट संबंधी समस्याएं होने का खतरा रहता है।
- यह पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकता है।
- इसकी वजह से मरीजों को काफी उल्टी और दस्त की परेशानी हो सकती है।
गंदा पानी पीना काफी घातक हो सकता है इसलिए कोशिश करें कि पानी को अच्छी तरह से उबालकर ही पिएं। इसके अलावा अन्य तरह से भी पानी को साफ करके पिया जा सकता है।