ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Obesity: आपका शरीर भी हो गया है थुलथुल, अपना लें ये 5 रूल

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Obesity in India: आजकल की बदलती हुई जीवनशैली में लोग मोटापे की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। इन दिनों खराब खान पान के साथ एक्सरसाइज़ की कमी वजन को और तेजी से बढ़ती है। ऐसे में अगर खराब खान पान की वजह से आपका वजन भी तेजी से बढ़ रहा है तो इन 5 रूल को अपने जीवन में शामिल करें। चलिए जानते हैं वो रूल कौन से हैं?

वजन कम करने के लिए रोज करें ये 5 काम | Obesity in India

अच्छी डाइट करें फॉलो (Obesity in India): अपना बढ़ा हुआ वजन कम करने के लिए अच्ची डाइट फॉलो करें। अपनी डाइट में फाइबर, प्रोटीन को शामिल करें। इसके लिए अधिक फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज, फलियाँ और लीन प्रोटीन जैसे अंडे, मछली, और कम वसा वाले डेयरी उत्पाद खाएं। चीनी और प्रोसेस्ड फ़ूड से बचें, खूब पानी पिएं और अपने आहार में एवोकाडो, नट्स और जैतून के तेल जैसे स्वस्थ वसा को शामिल करें।

रोज आधे घंटे की ब्रिस्क वॉक है ज़रूरी (Obesity in India): अगर आप बढ़ा हुआ वजन कम करना चाहते हैं तो रोज आधे घंटे की ब्रिस्क वॉक करें। ब्रिस्क वॉक करने से शरीर में कैलोरी बर्न होती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे वज़न तेज़ी से घटता है। यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने, शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करने और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करती है।

Obesity: समय रहते इन तरीकों से मोटापे पर करें काबू, वरना जा सकती है आपकी जान!  | health Control obesity with these methods otherwise you may lose your life

नींद लेना है ज़रूरी (Obesity in India): मोटापा कम करने के लिए ज़रूरी है कि आप नींद अच्छी लें। जब 8 से 9 घंटे की नींद लेते हैं तो इस वजह से मेटाबॉलिज़्म फास्ट होता है। रात को 10 से 11 बजे तक सो जाएँ और सुबह 6 से 7 बजे उठें।

तनाव कम करें (Obesity in India): तनाव और मोटापे का एक दूसरे से बहुत गहरा सम्बन्ध है। और जब तक आप तनाव में रहते हैं, आपका शरीर लंबे समय तक कोर्टिसोल को पंप करता है, जिससे आपकी भूख बढ़ती है और नींद नहीं आती है।

5 Easy Ways To Reduce Obesity In Hindi | Motapa Kam Karne Ke Upay | Health  News in Hindi Newtrack Hindi Samachar | Obesity: ओवरवेट हो गए हैं तो ये हैं  जादुई

देसी ड्रिंक का करें सेवन (Obesity in India): मोटापा कम करने के लिए अच्छी डाइट और एक्सरसाइज़ के साथ जीरा, अजवाइन, सौंफ जैसे देसी ड्रिंक को भी शामिल करें। इन ड्रिंक का सेवन करने से मेटाबॉलिज़्म तेज होता है और वजन कंट्रोल होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button