गर्मियों के दिनों में तापमान जितना ज्यादा बढ़ता है, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का खतरा भी उतना ही ज्यादा बढ़ने लगता है और ऐसे में स्थिति का जल्द से जल्द इलाज करना भी जरूरी होता है। वैसे तो मौसम सर्दियों का हो या गर्मियों का, थोड़ी बहुत स्वास्थ्य समस्याएं उनसे होना आम बात है, लेकिन यह भी देखा गया है कि कुछ लोगों को गर्मियों के मौसम में ज्यादा स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं और इनमें कुछ बीमारियां गंभीर भी हो सकती हैं।
ज्यादातर बच्चों में देखा गया है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण उनके पेशाब में रुकावट आ जाती है, जिसका इलाज कराना जरूरी होता है और अगर समय रहते इलाज न कराया जाए तो स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। इस लेख में हम आपको गर्मियों में होने वाली पेशाब की रुकावट के बारे में बतायेंगे।
गर्मियों में पेशाब की रुकावट
दरअसल कई बार देखा गया है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण कुछ लोगों को पेशाब आना बंद हो जाता है और इस स्थिति को पेशाब की रुकावट कहा जाता है। अंग्रेजी और मेडिकल भाषा मे इस समस्या को यूरेटरल ऑब्सट्रक्शन कहा जाता है, जो आमतौर पर बच्चों व बुजुर्गों में ज्यादा देखी जाती है। पेशाब में रुकावट के मामले आमतौर पर ज्यादा गर्मियों के दिनों में ही देखे जाते हैं।
Also Read – Coconut Water : गंभीर बीमारियों को देता है मात, जानें इसमें क्या है खास?
गर्मियों में क्यों होती है ये दिक्कत
गर्मियों के मौसम में पेशाब में रुकावट के पीछे प्रमुख रूप से दो ही कारण होते हैं, जिनमें पहले है शरीर में पानी की कमी होना। कुछ लोगों को प्यास कम लगती है और वे कम पानी पीते हैं, लेकिन गर्मियों में शरीर को ज्यादा पानी की आवश्यकता होता है क्योंकि पानी पसीना बनकर शरीर से बाहर निकलता रहता है। ऐसे में अगर पानी कम पीते हैं तो पेशाब में रुकावट होने लगती है।
वहीं गर्मियों में पेशाब की रुकावट का दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि ज्यादा तापमान के कारण कई बार किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती है और पेशाब आना बंद हो जाता है। यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें किडनी से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है और जल्द से जल्द डॉक्टर से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए।
कैसे करें पेशाब की रुकावट दूर
पेशाब की रुकावट दूर करने के लिए गर्मियों के दिनों शरीर में पानी की कमी की पूर्ति करना जरूरी होता है। लेकिन सिर्फ सादा पानी पीने की बजाय आपको दिन में एक या दो गिलास गन्ने का जूस भी पीना चाहिए। एक गिलास गन्ने के जूस में एक नींबू का रस और स्वाद के अनुसार काला नमक मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और पिएं। गन्ने का रस शरीर में पानी की कमी को दूर करेगा और ग्लूकोज जैसे कई जरूरी पोषक तत्व भी शरीर को प्रदान करेगा।