चुकंदर का जूस हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार चुकंदर का जूस आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है।
शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में पाया कि जो लोग प्रतिदिन 250 मिलीलीटर चुकंदर का जूस पीते हैं, उनमें सिस्टोलिक और डायस्टोलिक दोनों ब्लड प्रेशर कम हो जाते हैं. यह जूस आपकी ब्लड वेसल्स को रिलैक्स कर सकता है।
चुकंदर का जूस कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए भी रामबाण साबित हो सकता है. यह जूस शरीर में जाकर टोटल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करने में मदद करता है. साथ ही खून में गुड कोलेस्ट्रॉल यानी एचडीएल का स्तर बढ़ा देता है. इससे लिवर का ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस भी कम हो जाता है. अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल ज्यादा है, तो आप चुकंदर के जस का सेवन शुरू कर सकते हैं।
मोटापे से राहत दिलाने में भी चुकंदर का जूस बेहद कारगर हो सकता है. चुकंदर के जूस में कैलोरी की मात्रा कम होती है और फैट बिल्कुल नहीं होता है. यह मॉर्निंग ड्रिंक और स्मूदी के लिए एक बढ़िया विकल्प है. इसकी मदद से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. आप अपने दिन की शुरुआत चुकंदर के जूस के साथ कर सकते हैं. इससे आपको दिनभर के लिए जरूरी ऊर्जा मिल सकती है।
शरीर के साथ ब्रेन के लिए भी चुकंदर का जूस करामाती हो सकता है. एक स्टडी में पता चला कि चुकंदर के जूस में मौजूद नाइट्रेट्स ज्यादा उम्र के लोगों के ब्रेन में ब्लड की सप्लाई बेहतर कर देते हैं, जिससे उनमें डिमेंशिया की कंडीशन को स्लो किया जा सकता है. बुजुर्गों की मेमोरी के लिए यह जूस वरदान साबित हो सकता है. यह जूस पीने से मेंटल हेल्थ को भी मजबूती मिलती है।