बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बिग बी को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटलाइजेशन के कुछ समय बाद ही उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को पूरी सुरक्षा और डॉक्टरों की देखरेख में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ अभिनेता के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में एक पोस्ट की गयी है। 80 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की गयी।
एंजियोप्लास्टी कब की जाती है ?
एंजियोप्लास्टी एक तरह की मेडिकल सर्जरी है। हार्ट अटैक के कारण जब आर्टरीज या धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं तो उन्हें क्लीन करने के लिए एंजियोप्लास्टी की जाती है। इस प्रक्रिया में ओपेन हार्ट सर्जरी नहीं की जाती और हृदय की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने की कोशिश की जाती है, जो ब्लॉकेज की वजह से प्रभावित होती है। बता दें कि जब खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से दिल तक सही मात्रा में खून नहीं पहुंचता तो हार्ट पर खून को तेजी से पम्प करने का दबाव बनता है। इससे हार्ट अटैक की स्थिति का रिस्क बढ़ सकता है।
Also Read – नॉर्थ ईस्ट की महिलाओं का ब्यूटी सीक्रेट है ये ऑयल, देता है जादुई निखार
मेडिकल जगत में एंजियोप्लास्टी को परक्यूटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन या पीसीआई के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर हार्ट अटैक के बाद आपातकालीन स्थितियों में यह सर्जरी की जाती है। वहीं, कुछ मरीजों की हार्ट हेल्थ को ध्यान में रखते हुए भी एंजियोप्लास्टी की सलाह दी जा सकती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेता श्रेयस तलपड़े की भी एंजियोप्लास्टी की गयी थी, जिन्हें एक फिल्म की शूटिंग के बाद हार्ट अटैक आया था।
80 साल के बाद एंजियोप्लास्टी की जाती है?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एंजियोप्लास्टी की कोई उम्र नहीं लेकिन, 70 साल से अधिक उम्र के लोगों में केवल कुछ विशेष स्थितियों में ही एंजियोप्लास्टी की जाती है। लेकिन 70-80 साल से अधिक उम्र के लोगों की नसों में कैल्शियम अधिक जमा होने से कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। इसी तरह सर्जरी के बाद ब्लीडिंग का रिस्क भी उम्रदराज लोगों में अधिक होता है। इन लोगों को ब्लड थिनर या खून पलता करने की दवाएं देने से बेहतर रिजल्ट्स दिखने की संभावना भी कम होती है। हालांकि, 80 साल तक के मरीजों में एंजियोप्लास्टी सफल होने के आंकड़ें भी बेहतर ही हैं। इसमें 80 हजार से 2 लाख तक का खर्च आ सकता है।