घंटों जिम में Exercise करने का काम करेगी सिर्फ एक गोली, इन बीमारियों में भी होगी असरदार

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा बनाई है जो व्यायाम के फायदे दे सकती है। ये उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जिनके पास जिम जाने का समय नहीं है या जो एक्सरसाइज करना नहीं चाहते। इस दवा का नाम SLU-PP-332 है और अभी तक इसका परीक्षण चूहों की कोशिकाओं पर ही किया गया है।
वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये दवा मांसपेशियों की कोशिकाओं को मजबूत बनाने और उनका विकास करने में मदद करती है, साथ ही ये व्यायाम जैसा प्रदर्शन भी बढ़ा सकती है।
दिल की बीमारी वालों के लिए फायदेमंद
इस दवा से और भी फायदे हो सकते हैं। ये दवा उन लोगों के लिए भी कारगर साबित हो सकती है जिनको मांसपेशियों में कमजोरी की समस्या है, या दिल की बीमारी या दिमाग से जुड़ी बीमारियां हैं। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि व्यायाम का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि व्यायाम सेहत के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है। लेकिन ये दवा उन लोगों के लिए मददगार हो सकती है जो किसी कारणवश व्यायाम नहीं कर पाते।
दवाओं के नुकसान को भी करेगी कम
इस दवा की एक खासियत ये भी है कि ये कुछ दवाओं के नुकसान को भी कम कर सकती है। मोटापा कम करने वाली कुछ दवाएं चर्बी के साथ-साथ मांसपेशियां भी कम कर देती हैं, लेकिन ये नई दवा ऐसी दवाओं के इस दुष्प्रभाव को रोक सकती है।
व्यायाम हमारे शरीर में विशेष प्रोटीन को सक्रिय करता है, जिन्हें ERRs कहा जाता है। ये तीन तरह के होते हैं। वैज्ञानिकों ने पाया है कि SLU-PP-332 दवा इन तीनों तरह के प्रोटीन को सक्रिय कर देती है, जिससे व्यायाम जैसा असर होता है। अमेरिकन कैमिकल सोसायटी की आगामी बैठक में इस शोध के नतीजे पेश किए जाएंगे।