ऊंटनी का दूध भारत के राजस्थान में खूब पाया जाता है। यह उन क्षेत्रों में ज्यादा मिलता है जहां रेगिस्तान है। लेकिन, सबसे ज्यादा अचंभा आपको तब होगा जब आपक इसकी कीमत सुनेंगे। दरअसल, ऊंटनी का दूध 3500 रुपए लीटर तक बिकता है। इन दिनों ये 300 रुपए लीटर तक मिल रहा है और ऑनलाइन भी उपलब्ध है। पर सोचने वाली बात यह है कि लोग इतने महंगे दूध को पी क्यों रहे हैं। तो, इसका जवाब है इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से काम करते हैं।
ऊंटनी का दूध पीने के फायदे
डायबिटीज का खतरा कम कर देता है
Webmd के अनुसार, ऊंटनी का दूध पीने से डायबिटीज का खतरा कम होता है। ये असल में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है और इंसुलिन प्रतिरोध में कमी लाता है। इसके अलावा ये पैनक्रियाज के सेल्स के लिए भी हेल्दी है और शुगर मैनेज करने में मदद करता है। इसलिए, डायबिटीज के मरीज इसे पीते हैं।
Also Read – रात में ज्यादा देर जागने के सिर्फ नुकसान ही नहीं, ये फायदे भी होते हैं
कमजोर इम्यूनिटी के साथ जन्में बच्चे
कुछ बच्चे बचपन से ही कमजोर होते हैं और उनकी हड्डियां तक पतली होती हैं। इसके अलावा ऐसे बच्चे लगातार एलर्जी के शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही बच्चों के लिए ऊंटनी का दूध पीना फायदेमंद है। इसके एंटीऑक्सीडेंट, पोटैशियम, आयरन, मैगनीशियम, विटामिन सी और कैल्शियम सभी इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और बीमारियों से बचाव के साथ हड्डियों को सेहतमंद रखते हैं।
आंखों के लिए फायदेमंद
विटामिन ए आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है। ये रतौंधी के खतरे को कम करने में मददगार है। तो, आपको आंखों को हेल्दी रखना है तो आपको ऊंटनी का दूध पीना चाहिए। इसके अलावा इसमें विटामिन के भी होता है जो कि आंखों की सेहत के लिए काम करता है। तो, इन तमाम कारणों से आपको ऊंटनी का दूध पीना चाहिए ताकि आप बीमारियों से बचे रहें।