इस साल गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल तापमान ने अपने सदियों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। वहीं इस साल चलने वाली हीट वेव भी लोगों की जान को खतरे में डाल रही हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 13 जून से 17 जून तक उत्तर भारत में भीषण हीट वेव चलने की संभावना है। जिसके खतरे को देखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखना, खुद को हाइड्रेटेड बनाए रखना जैसी सावधानियां बरतने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन 4 दिनों में हमें ठंडक और आरामदायक जगह पर रहना चाहिए। इस लेख में जानते हैं इस खबर को विस्तार से –
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
- बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से होनी चाहिए।
- सोने से पहले अपने कमरे की खिड़की और पर्दों को खोलकर सोएं।
- दिन के समय घर में रहने वाले लोग निचली मंजिलों पर रहने का प्रयास करें।
- अपने शरीर को लगातार ठंडा बनाए रहें।
Also Read – गर्मियों में क्याें होते हैं Heat Cramps, जानें कैसे होगा इसका इलाज?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अगले 4-5 दिन उत्तर भारत तापमान और भी ज्यादा होने की संभावना है। जिसका कारण है कि 13 से 17 जून के बीच उत्तर भारत के इलाके में लगातार लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कुछ इलाके जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में इन 4 दिनों में भीषण हीट वेव देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने Delhi-NCR में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने इस हीट वेव की गंभीरता को देखते हुए Delhi-NCR के इलाकों में 13 से 17 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऑरेंज एलर्ट जारी करने का उद्देश्य यह है कि लोग इन दिनों में अपनी सेहत का ख्याल और भी गंभीरता से रखें। जिसके लिए सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है।
हीट वेव से बचाव के उपाय
- दिन में कम से कम 4-5 लीटर पानी पिएं।
- हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
- अपनी डेली डाइट में ORS, नींबू पानी और छाछ जैसे पेय पदार्थों को जरूर शामिल करें।
- दिन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिना जरूरी काम घर से बाहर न निकलें।
- शराब और कैफीन का सेवन करने से बचें।
- बाहर निकलते समय खुद को कवर करना न भूलें।