ग्रूमिंग टिप्स

50 की उम्र में भी दिखेंगी 20 की, चेहरे पर लगायें बस ये Homemade Anti-Aging Facepack

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस जैसे एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं। इसकी वजह से व्यक्ति उम्र से बड़ा दिखाई देने लगता है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे- गलत खानपान, खराब जीवनशैली, पानी कम पीना, एक्सरसाइज ना करना स्मोकिंग और स्ट्रेस। ऐसे में झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में आप चाहें तो घर पर मौजूद कुछ चीजों से चेहरे के लिए एंटी-एजिंग फेसपैक तैयार कर सकते हैं। ये होममेड फेसपैक झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करेंगे। साथ ही, त्वचा को जवां और ग्लोइंग बनाएंगे। आइए जानते हैं घर पर एंटी-एजिंग फेस मास्क बनाने का तरीका –

1.केले और शहद का फेस मास्क

एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए आप दही और केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। साथ ही, त्वचा की गंदगी को भी साफ करता है। वहीं, केला स्किन को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में फायदेमंद साबित होता है।

सामग्री

  • 1 पका हुआ केला
  • 2 चम्मच दही
  • 4-5 बूंद नींबू का रस

विधि

सबसे पहले एक पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर लें। इसके बाद दही और नींबू का रस डालें। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक चिकना गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। सप्ताह में एक से दो बार इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने लगेंगी।

2.अंडे का फेस मास्क

अंडे में ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों को कम करने के साथ-साथ स्किन को टाइट करने में भी मदद करते हैं।

सामग्री

  • 1 अंडे का सफेद हिस्सा
  • आधा चम्मच मलाई
  • 5-6 बूंद नींबू का रस

विधि

एक कटोरी में सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इसे ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस मास्क को चेहरे पर लगा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button