गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड में बढ़ जाता है घुटनों का दर्द, उठना-बैठना हो जाता है दूभर, जानें कैसे करें कंट्रोल

High Uric Acid Side Effects: जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है, तो हमारी किडनी इसे पूरी तरह से फ़िल्टर नहीं कर पाती। नतीजतन, यह यूरिक एसिड क्रिस्टल के रूप में बदल कर जोड़ों में जमा होने लगता है। इन क्रिस्टलों के जमाव के कारण, धीरे-धीरे जोड़ों में तेज दर्द, सूजन और लालिमा उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में इस दर्द और तकलीफ से छुटकारा पाने के लिए शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित रखना बहुत ज़रूरी है। यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखकर आप जोड़ों के दर्द से राहत पा सकते हैं। चलिए जानते हैं आप यूरिक एसिड को कैसे कंट्रोल में रख सकते है

यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए करें ये काम | High Uric Acid Side Effects

  • पिएं ज़्यादा पानी (High Uric Acid Side Effects): सर्दी में हम पानी का कम सेवन करते हैं जिसकी वजह से बॉडी में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने लगता है। लेकिन जो लोग यूरिक एसिड से पीड़ित हैं वे ज़्यादा से ज़्यादा पानी पियें। इससे यूरिक एसिड को कंट्रोल में रहेगा।

 

  • हरी सब्जियों का इस्तेमाल (High Uric Acid Side Effects): यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों के लिए भोजन में बथुआ, मेथी, सरसों का साग, पालक, हरी सब्जियों, मूंग, मसूर, परवल, तोरई, लौकी, अंगूर, अनार, पपीता, आदि का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है।

कहीं आपके घुटनों और एड़ियों में दर्द की वजह यूरिक एसिड तो नहीं? ये हैं  लक्षण, कारण और इलाज know what is uric acid symptoms causes and treatment in  hindi, हेल्थ टिप्स -

  • दाल से करें परहेज (High Uric Acid Side Effects): अगर आप के घुटनों में लगातार दर्द होता है तो ऐसे में आप डिनर में दाल, राजमा और गेंहू का सेवन करने से बचें। प्रोटीन डाइट तेजी से यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा सकती है। यूरिक एसिड को कंटोल करने के लिए आप इन चीज़ों का सेवन कम से कम करें।

 

  • एक्सरसाइज करें (High Uric Acid Side Effects): रोजाना 45 मिनट की एक्सरसाइज करके आप आसानी से यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकते हैं। यूरिक एसिड के लेवल को कम करने के लिए योगासन और एक्सरसाइज बेहद असरदार है। रोज वर्कआउट करने से दर्द और जटिलताओं से राहत मिलती है।

  • रात का खाना जल्दी खाए (High Uric Acid Side Effects): यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो रात का खाना जल्दी खाएं। कोशिश करें कि सोने से 2 घंटे पहले डिनर करें। जल्दी और हल्का डिनर यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में असरदार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button