ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

कोई बीमारी नहीं है ऑटिज्‍म, सही समय पर ट्रीटमेंट से नार्मल लाइफ जी सकता है बच्‍चा

‘ऑटिस्टिक प्राइड डे’ पर द होप फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक दिव्‍यांशु कुमार

अभिषेक पाण्डेय

Autistic Pride Day 2025: दुनिया भर में हर साल 18 जून को ‘ऑटिस्टिक प्राइड डे’ मनाया जाता है। ‘ऑटिज्म’ को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए साल 2005 में इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत हुई थी। ऑटिज्म एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है, जो अधिकतर बच्चों में ही देखने को मिलता है। इससे पीड़ित बच्चों को लोगों से घुलने-मिलने और बोलने-चालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक ही बात को बार-बार दोहराना, चुपचाप घंटों तक बैठे रहना भी इसके लक्षणों में आता है। जाहिर है कि इस डिसऑर्डर में न सिर्फ व्यक्ति का व्यवहार, बल्कि शरीर का विकास भी प्रभावित होता है।

Know The Right Time To Drink Water | Pani Peene ka Sahi Time Kaunsa Hai | Kab Peena Chahiye Pani

वैश्विक परिप्रेक्ष्य में ऑटिज्म के आंकड़े | Autistic Pride Day 2025

  • अमेरिका में 45 में से 1 बच्चा (3-17 वर्ष) ऑटिज्म से पीड़ित है, जबकि नवीनतम अनुमान के अनुसार अमेरिका में 36 में से 1 बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित है
  • वैश्विक स्तर पर ऑटिज्म की व्यापकता 1% है, अमेरिका में यह 1.7% है, जबकि भारत में अनुमानित दर 1.5% है
  • हाल के अध्ययन के अनुसार भारत में 2-6 वर्षीय बच्चों में 1% और 6-9 वर्षीय बच्चों में 1.4% की दर से ऑटिज्म पाया गया है

भारत में ऑटिज्म की स्थिति | Autistic Pride Day 2025

  • भारत में 10 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक 100 बच्चों में से 1 बच्चा ऑटिज्म से पीड़ित है
  • भारत में केवल 10,000 बच्चों में से 23 बच्चों में ऑटिज्म का निदान होता है
  • भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटिज्म की व्यापकता 0.11% और शहरी क्षेत्रों में 0.09% है

इस दिन समाज में यह संदेश दिया जाता है कि ऑटिज्म कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक कंडीशन है। इस खास मौके पर ऑटिज्म से पीड़ित लोगों का कॉन्फिडेंस बढ़ाने की कोशिश की जाती है। ऑटिस्टिक प्राइड डे को सेलिब्रेट करने का मकसद है ऑटिज्‍म से पीड़ित बच्चों के विकास और उनके जीवन की संभावनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना।

कोई बीमारी नहीं है ऑटिज्‍म, सही समय पर ट्रीटमेंट से नार्मल लाइफ जी सकता है बच्‍चा
‘ऑटिस्टिक प्राइड डे’ पर द होप फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक दिव्‍यांशु कुमार

अर्ली इंटरवेंशन की सफलता दर | Autistic Pride Day 2025

  • गहन एप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस (ABA) थेरेपी 2 या अधिक वर्षों तक प्राप्त करने वाले 50-75% बच्चे संज्ञानात्मक और अनुकूली कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार दिखाते हैं
  • 3 वर्ष की आयु से पहले अर्ली इंटरवेंशन शुरू करने वाले बच्चों में औसतन 17 अंकों का IQ वृद्धि देखी गई है
  • अर्ली स्टार्ट डेनवर मॉडल के अध्ययन में 7 बच्चों का निदान ऑटिज्म से PDD-NOS (हल्के रूप) में बदल गया
  • अर्ली इंटरवेंशन प्राप्त करने वाले 90% तक बच्चे कार्यात्मक संचार कौशल विकसित करते हैं

बता दें कि यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर उन्हें सामान्य बच्चों से थोड़ा अलग जरूर बनाता है, लेकिन अच्छा माहौल और केयर देने पर इसे मैनेज भी किया जा सकता है। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। और यह काम लखनऊ का ‘द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर’ बखूबी कर रहा है।

साल 2023 में द होप फाउंडेशन द्वारा संचालित एवं प्रबंधित ‘द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर’ की नींव रखी गई। इन तीन सालों में ऑटिज्म और अटेंशन डेफ़िसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) जैसे न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर से जुड़े कई मरीजों को थेरेपी के माध्यम से मेन स्ट्रीम में लाने की कोशिश की गई। इन तीन सालों में 50 ऑटिस्टिक बच्चों को मेन स्ट्रीम में भेजने में सफलता भी मिली है। जो बच्चे मेन स्ट्रीम में पहुंच चुके हैं, उनका परफॉरमेंस माइल्स स्टोन अचीव कर रहा है।

'ऑटिस्टिक प्राइड डे' पर द होप फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक दिव्‍यांशु कुमार
द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट

द होप ग्लोबल प्ले स्कूल की उपलब्धि | Autistic Pride Day 2025

केंद्र द्वारा संचालित स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के माध्यम से 3 बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन मिला है, जो इस बात का प्रमाण है कि सही दिशा और समय पर दिए गए प्रशिक्षण से ऑटिस्टिक बच्चे भी मुख्यधारा की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

इस ख़ास मौके पर दिव्यांशु कुमार (प्रबंध निदेशक, द होप फाउंडेशन) से तमाम पहलुओं पर ख़ास बातचीत के कुछ अंश पढ़िए…

सवाल: सबसे पहले आप हमें यह बताएं कि होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर की स्थापना का उद्देश्य क्या था?

जवाब: हमारा उद्देश्य शुरू से ही न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स से ग्रसित बच्चों पर काम करना रहा है। हमारी ये कोशिश रही है कि जनजागरूकता के माध्यम से जनता के बीच पनप रहीं भ्रांतियों को दूर करें। आम जनमानस में यह धारणा थी कि न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स (आटिज्म, एडीएचडी आदि) से जूझ रहे बच्चे मेन स्ट्रीम से जुड़ नहीं सकते हैं। हमने काफी हद तक इस सोच को बदला है और 50 से अधिक बच्चों को विभिन्न थेरेपी के माध्यम से मुख्य धरा से जोड़ने का काम किया है।

आंकड़ों के संदर्भ में भारत में ऑटिज्म जागरूकता की स्थिति चिंताजनक है – अमेरिका में 100% सर्वे प्रतिभागियों ने ऑटिज्म के बारे में सुना था, जबकि भारत में केवल 12.6% लोगों को इसकी जानकारी थी। हमारा मिशन इसी जागरूकता की कमी को दूर करना है।

द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट
द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट

सवाल: ऑटिस्टिक प्राइड दिवस, आपके और आपके संगठन के लिए क्या मायने रखता है?

जवाब: समाज की सोच को बदलना। लोगों को यही लगता था कि आटिज्म ला-इलाज है। आटिज्म से पीड़ित बच्चों के साथ भेदभाव किया जाता था। ऐसे बच्चों को नॉर्मल स्कूल में एडमिशन नहीं मिलता था। अभिभावकों को भी लगता था कि अब बच्चे को पूरी जिंदगी किसी न किसी के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि, हमने और हमारी प्रोफेशनल टीम ने इस सोच को काफी हद तक बदलने की कोशिश की है और सफलता भी पाई है।

वैज्ञानिक तथ्य: शोध दिखाते हैं कि अर्ली इंटरवेंशन के साथ कुछ ऑटिस्टिक बच्चे इतनी प्रगति करते हैं कि बड़े होने पर वे ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर नहीं रहते। मेरी संस्था का यही उद्देश्य है कि स्पेशल बच्चे को इतना स्पेशल बनाया जाए, जिससे जहां भी वो जाएं, उसकी स्पेशलिटी निखर कर सामने आए।

सवाल: आपके सेंटर में ऑटिज़्म से ग्रसित बच्चों के लिए कौनकौन सी सेवाएं और थैरेपी उपलब्ध हैं?

जवाब: सबसे पहले ट्रेंड और प्रोफेशनल स्टाफ। इसके साथ-साथ ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, बिहेविरियल थेरेपी, पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा हमारे सेंटर पर स्पेशल एजुकेटर की भी सेवाएं उपलब्ध हैं।

थेरेपी की प्रभावशीलता एप्लाइड बिहेवियर एनालिसिस (ABA) थेरेपी की सफलता दर 89% से अधिक है, जो IQ स्कोर, संचार कौशल और भाषा क्षमताओं में सुधार लाती है। 6 महीने के भीतर ही अर्ली इंटरवेंशन प्रोग्राम में शामिल बच्चों में चुनौतीपूर्ण व्यवहार में 60% की कमी देखी गई है।

द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट
द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट

सवाल: ऑटिस्टिक बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा और समाज में सम्मिलित करने के लिए किन कदमों की आवश्यकता है?

जवाब: सरकार इस क्षेत्र में सक्रिय है। तमाम सरकारी योजनाओं और स्कीम्स को लॉन्च किया जा रहा है। जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का क्रियान्वन हो, यह बहुत जरूरी है। दूसरा कदम, हम जैसे लोगों को उठाना चाहिए। समय-समय पर शिविरों के माध्यम से आटिज्म और अन्य न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स के प्रति जन जागरूकता फैलानी होगी। आम जनमानस तक यह संदेश पहुंचाना होगा कि अगर सही समय पर न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाए तो परिणाम बहुत ही बेहतर होंगे।

अर्ली इंटरवेंशन के लाभ 2 वर्ष की आयु तक थेरेपी शुरू करने वाले बच्चे बाद में शुरू करने वाले बच्चों की तुलना में 3 गुना अधिक संभावना रखते हैं कि वे समावेशी शैक्षिक वातावरण में सफल हों। अर्ली इंटरवेंशन प्रत्येक बच्चे के जीवनकाल में अनुमानित $1.3 मिलियन की बचत करता है।

डिसऑर्डर कोई बीमारी नहीं है, इसका मतलब है कि कुछ चीज़ें सही ऑर्डर में नहीं हैं। अगर सही समय पर कार्य शुरू किया जाए तो डिसऑर्डर को आर्डर में लाना आसान हो जाता है।

सवाल: आप किन प्रयासों के माध्यम से आम जनता को ऑटिज़्म के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक बना रहे हैं?

जवाब: हम इन दिनों एक कैंप संचालित कर रहे हैं, जिसके तहत न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स से ग्रसित बच्चे चार दिनों की नि:शुल्क सेवाएं ले सकते हैं। इसमें असेसमेंट, सेशंस, आदि पर काम किया जाता है।

निदान में देरी की समस्या भारत में बच्चों के विकासात्मक मील के पत्थर की जानकारी की कमी के कारण माता-पिता की चिंता और ऑटिज्म के निदान के बीच 1.5 वर्ष की देरी होती है। हमारे जागरूकता कार्यक्रम इस अंतर को कम करने पर केंद्रित हैं।

सवाल: क्या आप हमारे साथ कोई प्रेरणादायक अनुभव साझा कर सकते हैं, जहां किसी बच्चे ने विशेष प्रगति की हो?

जवाब: एक-दो हों तो बताया जाए, अनगिनत अनुभव हैं। जब हमने शुरुआत की थी तो सेंटर में 9 साल की एक बच्ची आई थी। सभी ने अभिभावकों को जवाब दे दिया था कि बच्ची की स्पीच डेवेलप नहीं हो पाएगी। द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर की प्रोफेशनल थेरापिस्ट टीम ने नौ साल की बच्ची की स्पीच डेवेलप करके दिखाई। चूंकि, शुरुआत के दिनों की बात है तो ये याद है, ऐसे कई स्पेशल बच्चों की स्पेशलिटी को निखारने का काम हमारी टीम ने किया है।

साक्ष्यआधारित परिणाम: सर्वोत्तम परिणाम वाले अध्ययन दर्शाते हैं कि आधे से अधिक बच्चे विकास दर में उल्लेखनीय तेजी दिखाते हैं और सामान्य सीमा के भीतर प्रदर्शन करते हैं।

सवाल: इस क्षेत्र में काम करते हुए आपकी सबसे बड़ी सीख या व्यक्तिगत बदलाव क्या रहा?

जवाब: कोई किसी से भी कम नहीं है। हर कोई अपने आप में स्पेशल है। हर बच्चा ख़ास है, बस उसकी खासियत आपको पहचाननी है और उसी के दम पर बच्चे को मिल्सस्टोन अचीव करने में मदद करनी है। बच्चों को हतोत्साहित करने की गलती कभी नहीं करनी है।

सवाल: क्या आपको लगता है कि सरकार की ओर से ऑटिस्टिक बच्चों के लिए पर्याप्त सहयोग और योजनाएं उपलब्ध हैं?

जवाब: चाहे केंद्र हो या प्रदेश, दोनों ही सरकारों ने स्पेशल बच्चों के लिए योजनाएं लॉन्च की हैं। न्यूरो डाइवर्सिटी को सरकार ने प्राथमिकता दी है और यह अच्छी बात है। बस सरकार इनके क्रियान्वन पर ध्यान दे दे तो चीज़ें काफी हद तक बदल जाएंगी। योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है।

सवाल: आप सरकार या नीतिनिर्माताओं से और किन सुधारों की अपेक्षा करते हैं?

जवाब: जो इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, उन NGOs को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इससे सरकार के कंधे और मज़बूत होंगे और न्यूरो डाइवर्सिटी पर और ज्यादा कार्य करना आसान हो जायेगा।

सवाल: भविष्य में होप सेंटर किन नई परियोजनाओं या पहल की योजना बना रहा है?

जवाब: जन जागरूकता के लिए एक वाटर वैन की शुरुआत की जाएगी। प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शहर के कोने-कोने तक यह वैन जाएगी और गर्मी के इस मौसम में शुद्ध पेयजल के साथ-साथ न्यूरो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर्स से जुड़ी तमाम जानकारियों को लोगों तक पहुंचाएगी। इसके साथ-साथ रोबोटिक और हाइड्रो थेरेपी पर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।

होप ग्लोबल प्ले स्कूल का विस्तार आगामी वर्षों में हमारे स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम का विस्तार किया जाएगा। अब तक 3 बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन दिलाने की सफलता के बाद, हमारा लक्ष्य है कि और भी अधिक ऑटिस्टिक बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा के लिए तैयार किया जाए।

सवाल: ऑटिस्टिक प्राइड दिवस के अवसर पर आप समाज और अभिभावकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

जवाब: स्पेशल है हर बच्चा, बच्चे की स्पेशलिटी को निखारने का जिम्मा है आपका। स्पेशल बच्चों की ऑब्जरवेशन पावर बहुत ही स्ट्रांग होती है। इसको व्यर्थ न जाने दिया जाए। बस सही समय पर ट्रीटमेंट शुरू हो जाए तो ऑटिस्टिक बच्चा भी नार्मल लाइफ जी सकता है।

अंतिम संदेश: अर्ली इंटरवेंशन न केवल बच्चों को सर्वोत्तम शुरुआत देता है, बल्कि उनकी पूर्ण क्षमता के विकास का सबसे अच्छा अवसर भी प्रदान करता है। जितनी जल्दी बच्चे को सहायता मिले, सीखने और प्रगति की संभावना उतनी ही अधिक होती है।

मुख्य तथ्य | Autistic Pride Day 2025

  • द होप केंद्र की सफलता: 3 वर्षों में 50+ बच्चों को मुख्यधारा में शामिल किया
  • स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम: 3 बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन
  • अर्ली इंटरवेंशन: 75% तक बच्चों में महत्वपूर्ण सुधार की संभावना
द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट
द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में थेरेपी सेशंस देते थेरापिस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button