त्योहारों पर लोग जमकर पाक-पकवान और मिठाइयों का लुत्फ उठाते हैं। मावा, घर पर दूध और पनीर से कई तरह के मीठे पकवान बनते हैं। मगर, त्योहारों के समय मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स की डिमांड बढ़ने से कई चीजों में धड़ल्ले से मिलावट होने लगती है। इस समय बाजार में बड़ी मात्रा में नकली खोया, हल्दी, पनीर, तेल, मसालों और दूध की बिक्री हो रही है, जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। ऐसे में जरूरी है कि आप मिलावटी चीजों से सावधान रहें और इनकी पहचान कर सकें।
नकली दूध की पहचान
एक बर्तन में दूध डालें। अगर दूध शुद्ध हुआ तो वह रुक जाता है या धीरे-धीरे बहता है और पीछे एक सफेद निशान छोड़ता है। वहीं, पानी से मिला हुआ दूध बिना कोई निशान छोड़े तुरंत बह जाएगा। 5 से 10 मिली लीटर दूध के सैंपल में बराबर मात्रा में पानी मिलाने के बाद अच्छी तरह से शेक करें। अगर दूध में डिटर्जेंट मिला हुआ है तो यह गाढ़ा झाग बनाता है। वहीं, हिलाने की वजह शुद्ध दूध बहुत पतली झाग वाली परत बना लेगा।
नकली सरसों तेल की पहचान
नकली सरसों के तेल की पहचान करने के लिए सरसों के तेल में थोड़ा नींबू या फिर नेल पेंट रिमूवर डाल दें। उसके बाद तेल को हिलाएं। अगर सरसों का तेल कलर छोड़ दे या फिर घी की तरह जम जाए तो समझें मिलावट है।
नकली पनीर की पहचान
नकली खोया और पनीर की पहचान करने के लिए इन्हें हथेली में रगड़ें। अगर रगड़ने के बाद हाथों में ऑयली या फिर चिपचिपापन नहीं है तो यह समझ जाएं कि यह नकली खोया और पनीर है और इन दोनों में मिलावट की गई है।
नकली घी की पहचान
घी असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए एक चम्मच घी में हाइड्रोक्लोरिक या आयोडीन मिलाएं। अगर घी का रंग बदल रहा है तो सिका मतलब है कि यह घी नकली है।
नकली हल्दी की पहचान
हल्दी की पहचान करने एक लिए उसमें पांच बूंद पानी और पांच बूंद हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाएं। अगर हल्दी नकली होगी तो उसमें से गुलाबी या बैंगनी रंग निकलने लगेगा।
यह भी पढ़ें: चाय पीते समय ये गलतियां करेंगे तो हो सकते हैं नुकसान, जानें क्या कहते हैं Health Expert?
चीनी में मिलावट की पहचान
चीनी असली है या नकली यह पहचान करने के लिए एक कप पानी में 2 चम्मच शक्कर डालकर गर्म करें। अगर यह मिलावटी होगा तो पानी गर्म करने की वजह से नीचे चाक पाउडर दिखने लगेगा।