कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही इंसान के जहन में मौत का ख्याल आने लगता है। एक समय था जब कभी-कभार किसी को कैंसर होने की खबर सुनने को मिलती थी। लेकिन आज की बदलती जीवनशैली में यह आम बीमारी बन चुकी है। आज के समय में आये दिन कैंसर के मामले आते रहते हैं। आम इंसान ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज में कैंसर पाया गया। इनमें से कुछ ने कैंसर को सफलतापूर्वक मात दी, तो कुछ इससे अपनी जिंदगी की जंग हार गए।
हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ है। इस बात का खुलासा खुद हिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। उन्होंने बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है और वे जल्द ही कैंसर को हराकर वापस लौटेंगी।
हिना के कैंसर से पीड़ित होने की खबर सुनकर उनके फैंस को काफी झटका लगा है। लेकिन एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है, वो यह है कि जब इतने बड़े सेलेब्स को कैंसर जैसी बीमारी का पता शुरुआत में नहीं चल पाता है, तो एक आम आदमी इससे कैसे बच पाएगा? इन मशहूर सेलिब्रिटीज के पास न तो धन-दौलत की कमी है और ना ही जानकारी की, इसके बावजूद चूक कहां होती है? आमतौर पर सेलिब्रिटीज का लाइफस्टाइल काफी एक्टिव होता है और समय-समय पर रुटीन चेकअप भी होता है। फिर कैसे इन्हें कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के बारे में सही समय पर पता नहीं चल पाता है?
क्यों सेलिब्रिटीज हो रहे हैं कैंसर के शिकार?
लाइफस्टाइल है जिम्मेदार
यह तो सभी जानते हैं कि ये बड़े सेलिब्रिटीज अक्सर डायटीशियन और डॉक्टर की निगरानी में रहते हैं। लेकिन यह बात भी सच है कि कई सेलिब्रिटीज के लाइफस्टाइल में स्मोकिंग, अल्कोहल और अन्य नशीले पदार्थों का उपयोग भी शामिल होता है। इसके अलावा, हमेशा स्लिम और अट्रैक्टिव दिखने के लिए अक्सर उन्हें कड़ी डाइटिंग करनी पड़ती है, जिससे उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और वे बीमारियों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं।
दूसरी राय लेने में देरी
सेलिब्रिटीज के पास टॉप लेवल हेल्थ केयर की सुविधा मौजूद होती है लेकिन दूसरी राय लेने या कोई विश्वसनीय विशेषज्ञ ढूंढ़ने में अक्सर देरी हो सकती है। जिसके कारण बीमारी का समय रहते पता नहीं चल पाता।
Also Read – 50 की उम्र में भी दिखेंगी 20 की, चेहरे पर लगायें बस ये Homemade Anti-Aging Facepack
हेल्थ अवेयरनेस की कमी
कई सेलिब्रिटीज सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में तो भाग लेते हैं लेकिन अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि स्वास्थ्य अभियानों में भाग लेने के बावजूद उन्हें खुद के स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती। इतना ही नहीं, कुछ सेलिब्रिटीज खुद भी समाज में फैली भ्रांतियों पर विश्वास करते हैं।
शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना
शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी ना होना, जागरूकता की कमी या गलत जानकारी के कारण अक्सर बड़ी बीमारी को साधारण परेशानी समझ लिया जा सकता है, जिससे निदान में देरी हो सकती है।
बिजी लाइफस्टाइल
सेलिब्रिटीज की काफी व्यस्त जीवनशैली होती है, जिसकी वजह से वे अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं। इसके कारण उन्हें अक्सर किसी गंभीर बीमारी का समय पर पता नहीं चल पाता है। जरूर से ज्यादा तनाव, अनियमित और अनहेल्दी जीवनशैली के कारण अक्सर लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो जाते हैं।
सेहत से ज्यादा इमेज का ख्याल
सेलिब्रिटीज पर्सनल लाइफ भी पब्लिक होती है। फैंस को हमेशा यह जानने की इच्छा होती है कि उनके फेवरेट स्टार्स की निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। जिसकी वजह से पैपराजी हर दम उनके पीछे लगे रहते हैं। ऐसे में अपनी पब्लिक इमेज और प्राइवेसी की चिंता के कारण भी कई सेलिब्रिटीज जल्दी कोई मेडिकल सहायता लेने से बचते हैं।