मल्टीऑर्गन फेलियर कई कारणों से हो सकता है. यह किसी एक्सीडेंट और बढ़ती उम्र के कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर हो सकता है. इसमें सारे ऑर्गन धीरे-धीरे खराब होने लगता है. ‘जर्नल ऑफ यूरोलॉजी’ में छपी एक रिसर्च के मुताबिक सिर्फ किडनी खराब होने के कारण हर साल 8 लाख लोग अपनी जिंदगी गवां देते हैं.
वहीं करीब 2.2 लाख लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है. लेकिन सिर्फ 75 हजार लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है. इसके पीछे की वजह है डोनर का नहीं मिलना और पैसों की तंगी.
क्या है मल्टी ऑर्गन फेलियर
हमारा शरीर कई तरह से काम करता है. पाचन तंत्र जिसमें लिवर, किडनी, आंत जैसे अंग होते हैं. यह सब एक दिन काम करना बंद कर दें तो जिंदा रहना मुश्किल हो जाएगा. यह सभी एक दूसरे से कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं.
फेफड़े के जरिए ऑक्सीजन, हमारे खून तक पहुंचता है. साथ ही यह ऑक्सीजन से भरपूर ब्लड हमारे हार्ट तक पहुंचता है. लिवर, किडनी और आंत जरूरी तत्वों को अब्सॉर्ब और फिल्टर करने का काम करता है. यह फिर पूरे शरीर में जरूरी तत्व पहुंचाने का काम करता है.
Also Read – प्रेगेनेंट महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है यह मेडिसिन, डॉक्टर ने बताई ये खास बातें
‘मल्टी ऑर्गन फेलियर’ के अलावा देश में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की एक गंभीर समस्या है. करीब 3 लाख मरीज ऑर्गन डोनर के लिए वेटिंग लिस्ट में हैं. हर साल 2 लाख से ज्यादा लोगों को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है.
ऑर्गन फेलियर क्यों है खतरनाक?
ऑर्गन फेलियर का मतलब है शरीर के किसी भी ऑर्गन का हद से ज्यादा खराब हो जाना. जिसके कारण शरीर का कोई भी ऑर्गन ठीक से काम नहीं करता है.
ऑर्गन फेलियर होने के कारण
हाई ब्लड प्रेशर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, हाई बीपी के कारण किडनी और दिल से जुड़ी बीमारी होती है. ‘जर्नल ऑफ हाइपरटेंशन’ के मुताबिक 33 प्रतिशत शहरी भारतीय हाई बीपी का शिकार हो जाते हैं. 33 प्रतिशत शहरी भारतीयों में हाई बीपी, किडनी और हार्ट की बीमारी का खतरा बना रहता है.
शराब
शराब पीने के कारण लिवर की बीमारी का खतरा काफी ज्यादा रहता है. इसके कारण फैटी लिवर की शिकायत होती है. शराब के कारण डायबिटीज का खतरा बना रहता है.