वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक दवा TDI-11861 बनाया है. नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह दवा अस्थायी रूप से शुक्राणु को रोकती है।
दावा किया जा रहा है कि यह गर्भधारण को भी रोकने में कारगर साबित हुई है. इस दवा का प्रयोग पुरुष दैनिक आधार पर कर सकते हैं. इससे स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन कुछ देर के लिए स्पर्म को रोकने में मदद करता है।
विशेषज्ञों के अनुसार यह गर्भनिरोधक दवा पुरुषों के लिए एक “गेम-चेंजर” के रूप में साबित हो सकती है. इस अध्ययन से जुड़ी सारी जानकारी 14 फरवरी के नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकाशित की गई थी।
ये खोज “गेम-चेंजर” होगा
इस खोज पर बात करते हुए अध्ययन के सह-वरिष्ठ लेखक डॉ जोचेन बक और डॉ लोनी लेविन, दोनों वेइल कॉर्नेल मेडिसिन में फार्माकोलॉजी के प्रोफेसर हैं, का कहना है कि यह खोज मेडिसिन के फील्ड में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
डॉ बक ने बताया कि इससे पहले पुरुषों के पास केवल दो ही विकल्प थे, या तो पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करे जो दो हजार सालों से चले प्रथा को फॉलो करते हुए नसबंदी करा ले।