ओरल कैंसर या मुंह का कैंसर, मुंह के अंदरुनी हिस्से को प्रभावित करता है। ओरल कैंसर होठों या मुंह के आसपास होने वाली एक आम समस्या लग सकती है। इस स्थिति में मुंह के आसपास सफेद धब्बे, घाव होना जैसे संकेत दिखते हैं। ओरल कैंसर के लक्षणों को अधिकतर लोग इग्नोर कर देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि ओरल कैंसर से बचाव किया जाए, तो इस स्थिति में आप उनके लक्षणों पर ध्यान दें। लक्षणों पर ध्यान देकर ही आप अपनी स्थिति में सुधार कर सकते हैं। तो यह जरूर जान लीजिए कि ओरल कैंसर में मुंह के आसपास दिखने वाले लक्षण क्या हैं?
मुंह, जबड़े या गर्दन में सूजन
ओरल कैंसर की स्थिति में मरीजों को मुंह, जबड़े और गर्दन के आसपास काफी ज्यादा सूजन होने लगती है। अगर आपको ऐसे संकेत दिखें तो फौरन अपने एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि स्थिति का तुरंत इलाज कराया जा सके।
मुंह और जबड़े में गांठ
ओरल कैंसर की स्थिति में कुछ मरीजों को मुंह और जबड़े में गांठ होने लगती है। इस तरह के संकेतों को लंबे समय तक इग्नोर न करें। यह स्थिति गंभीर हो सकती है।
Also Read – Summer में Skin पर भूलकर भी ना लगाएं ये चीज, होते हैं इस तरह के Side Effects
मुंह के अंदर सफेद दाग
मुंह के कैंसर की स्थिति में कुछ मरीजों को मुंह के अंदर सफेद दाग या धब्बे जैसा नजर आता है। ऐसे संकेतों को इग्नोर न करें। यह आपकी गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर सकता है।
मुंह या होठों पर घाव
मुंह के कैंसर होने पर मरीजों के मुंह पर घाव हो सकता है। इसके साथ ही घाव वाले हिस्से से खून भी निकलने लगता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिखें तो तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें। ताकि ओरल कैंसर की स्थिति का पता चल सके।
ढीले दांत
बिना वजह दांत ढीले होना भी ओरल कैंसर की ओर इशारा करते हैं। इन संकेतों को इग्नोर न करें। यह स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। हम में से कई लोग दांत ढीले होने पर इसे इग्नोर करते हैं, जिसकी वजह से स्थिति कई बार गंभीर हो जाती है।