महिलाओं में हृदयाघात (Heart Attack) के लक्षण पुरुषों से अलग होते हैं, जो काफी पहले से दिखने शुरू हो जाते हैं। जर्नल सर्कुलेशन (2016) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 43% महिलाओं ने हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द की शिकायत नहीं की। महिलाओं में हार्ट अटैक से कई हफ्ते पहले नजर आने वाले कुछ ऐसे ही सात लक्षण जानते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
सीने में दर्द, लेकिन महसूस न हो
सीने में दर्द हार्ट अटैक की पहचान है, लेकिन महिलाओं में इसके विपरीत कुछ ऐसे लक्षण नजर आते हैं, जिसमें दर्द न भी हो, लेकिन जकड़न और सीने पर दबाव आदि महसूस होता है। ये स्थिति कुछ समय के लिए बनती है और फिर खत्म हो जाती है। कुछ मामलों में अपच और एसिडिटी के दौरान भी ऐसा महसूस हो सकता है। दिल पर दबाव का यह शुरुआती लक्षण भी है।

थकान, जो बोझ लगने लगे
अधिक काम करने से थकान होना सामान्य बात है, लेकिन जब शरीर बिना किसी वजह थका हुआ महसूस करने लगे तो सतर्क हो जाना चाहिए। थोड़ी दूर पैदल चलने या किचन का सामान उठाने तक में हैवी वर्कआउट जैसा महसूस होने लगे तो समझ जाइए कि दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। यह लक्षण हार्ट अटैक से कई दिन या हफ्ते पहले दिखाई देने लगता है।
बिना कुछ करे फूलने लगे सांस
सांस फूलना हमेशा फेफड़ों की समस्या के कारण ही नहीं होता है। महिलाओं के लिए सांस लेने में कठिनाई का मतलब दिल पर खतरे का संकेत हो सकता है। खासकर जब यह समस्या अचानक महसूस होने लगे।
फूड पॉइजनिंग समझ न करें नजरअंदाज
महिलाओं को मतली, पेट फूलना और उल्टी हो सकती है। इसे फूड पॉइजनिंग या एसिड रिफ्लेक्स समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
दिल के बजाय इन जगह पर दर्द होना
दिल का दर्द हमेशा छाती में नहीं रहता है। महिलाओं में यह अक्सर जबड़े, गर्दन, कंधों, ऊपरी पीठ या यहां तक कि बांहों तक फैल जाता है। इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: देश में फिर से वापसी कर रहा Corona Virus, अब इन तरीकों से करें अपना बचाव
पहले से हो जाता है आभास
हार्ट अटैक आने से पहले ही महिलाओं को कुछ संकट आने का आभास होने लगता है। उनमें भय, चिंता या कुछ ठीक न होने की फीलिंग आना शुरू हो जाती है।
ठंडा पसीना आना
महिलाओं को हार्ट अटैक से पहले ठंडा पसीना आ सकता है। इसमें बिना कुछ करे या ठंडक भरे वातावरण में भी पसीना आना चेतावनी का संकेत माना जा सकता है।