आज के आधुनिक समय में बिजी शेड्यूल और अनियमित दिनचर्या के कारण कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है । काम की व्यस्तता, तमाम जिम्मेदारियां और भावनात्मक तौर पर कमज़ोर होने के कारण व्यक्ति मानसिक तौर पर काफी परेशान रहता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए योग और प्राणायाम करना एक ऐसी विधि है, जो व्यक्ति को तमाम तरह की समस्याओं से दूर रखती है। वहीं व्यक्ति को मानसिक और भावनात्मक रूप से स्थिर करने के लिए इन दोनों की क्रियाओं में ‘योग मुद्राओं’ की काफी जरूरत होती है।
ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु बतातें हैं कि योग मुद्रा हाथ की एक निश्चित स्थिति होती है, जो कि मानसिक और भावनात्मक तौर आपके शरीर को व्यवस्थित करने का एक सूक्ष्म विज्ञान है। वे कहते हैं कि योग में कई ऐसी प्रणालियां देखी जाती हैं, जो आपके शरीर को ऊर्जा से भर देती है और आपके सभी मानसिक कष्टों को भी खत्म कर देती है। वहीं, इन योग मुद्राओं में ‘ज्ञान मुद्रा’ भी ऐसी ही मुद्रा है जो व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है।
क्या होती है ज्ञान मुद्रा
कल्ट फिट के योगा लीड नवीन शर्मा बताते हैं कि ज्ञान मुद्रा को ध्यान मुद्रा के रूप में भी जाना जाता है और यह एक प्रतीकात्मक हाथ का इशारा होता है। जिसका उपयोग ध्यान या प्राणायाम में मन को केंद्रित करने के लिए किया जाता है और माना जाता है कि इससे मानसिक शांति और कई तरह के भावनात्मक व शारीरिक लाभ होते हैं।
Read Also – महिलाएं रात में उतारकर सोएं अपनी ब्रा, जानें इससे होने वाले गजब के फायदे
आगे नवीन शर्मा बताते हैं कि अभ्यासकर्ता के मन और शरीर पर गहरा प्रभाव डालने के कारण ज्ञान मुद्रा को योग में सबसे महत्वपूर्ण मुद्राओं में से एक माना जाता है। ‘ज्ञान’ शब्द का अनुवाद ‘ज्ञान’ है, और ‘मुद्रा’ का अर्थ ‘इशारा’ या ‘मुहर’ है। यह मुद्रा इस बात से अवगत कराती है कि हम लोगों की व्यक्तिगत चेतना ब्रह्माण्ड की चेतना के समान है।
मेंटल हेल्थ के लिए सहायक है ‘ज्ञान मुद्रा’
ज्ञान मुद्रा भी व्यक्ति में एकाग्रता और एक चीज़ पर फोकस बनाएं रखने की क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही ज्ञान मुद्रा मानसिक शांति को बढ़ावा देता है। व्यक्ति को होने वाली तमाम तरह की चिंताओं को कम करता है और तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करता है।
शारीरिक स्वास्थ्य को भी अच्छा रखती है
आयुर्वेदिक सिद्धांतों के अनुसार, ज्ञान मुद्रा शरीर में वायु तत्व को संतुलित करता है, जिससे नर्वस सिस्टम और शरीर के मूवमेंट पर भी काफी अच्छी तरह से प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही ज्ञान मुद्रा करने से व्यक्ति के पूरे शारीरिक कार्यों में बढ़ोतरी होती है और हार्मोनल संतुलन भी व्यवस्थित होता है।
जानें ज्ञान मुद्रा को करने का सही तरीका
नवीन शर्मा कहते हैं कि इसके लिए सबसे पहले हमें पद्मासन (कमल मुद्रा) या सुखासन (आसान मुद्रा) जैसी ध्यान मुद्रा में आराम से बैठना होता है। जिसमें हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी हो।
Read Also – गलती से भी न करवाएं फिश स्पा, वर्ना हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार
स्टेप 1 : उसके बाद अपने हाथों को घुटनों पर रखें और अपनी हथेलियां नीचे की ओर रखें। बिगिनर्स के लिए, नवीन शर्मा बताते हैं कि तर्जनी उंगली की टिप को अंगूठे की टिप से टच करें।
स्टेप 2 :इसके साथ ही और अधिक अच्छे परिणामों के लिए इंडेक्स फिंगर को टिप को अंगूठे के बेस पर लगाएं । साथ ही प्रत्येक हाथ की अन्य तीन अंगुलियों को सीधा करें ताकि वे सीधी और थोड़ी दूर रहें।
स्टेप 3: अपनी आंखें को बंद करें और अपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें, धीरे-धीरे अपनी आईब्रोज़ के बीच में ध्यान केंद्रित करें। इसके साथ ही ज्ञान मुद्रा के पूर्ण लाभों का अनुभव करने के लिए इसका हर दिन कम से कम 45 मिनट तक अभ्यास करें