भारत के लोग अब धीरे-धीरे मॉर्डन लाइफस्टाइल की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इसके कुछ फायदे हैं तो इसके नुकसान भी हैं. मॉर्डन लाइफस्टाइल फॉलो करने के चक्कर में लोग काफी ज्यादा अनहेल्दी फूड्स खाने लगे हैं.
अपच, गैस, कब्ज और एसिडिटी का सामना कर रहे हैं और आपको पेट से गुड़गुड़ की आवाज आ रही है तो आपको सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.
पेट से गुड़गुड़ की आवाज आती है तो थोड़ा सतर्क रहें. क्योंकि जब खाना ठीक से डाइजेस्ट नहीं होता है, जब पेट और आंतों के बीच खाना होता है तो गुड़गुड़ की आवाज आती है. लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो यह गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
Also Read – India में क्यों बढ़े C-section delivery के केस? जो मां और बच्चे के लिए हैं हानिकारक
जब खाना डाइजेस्ट होते हुए छोटी आंत में पहुंचता है तो शरीर को फूड्स तोड़ने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. खाना को पचाने और डाइजेस्ट होने के लिए एंजाइम की जरूरत पड़ती है.
कई बार भूख न लगने की वजह से भी पेट में गुड़गुड़ की आवाज होती है. अगर आपके पेट से भी ऐसी आवाज आती तो यह गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
गुड़गुड़ की आवाज आये तो तुरंत करें ये काम
पेट से बार-बार गुड़गुड़ की आवाज आती है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. थोड़े-थोड़े गैप पर कुछ-कुछ खाते रहना चाहिए. आप चाहे तो दिन में 2 बार हर्बल टी जरूर पीना चाहिए.