ग्रूमिंग टिप्सस्वास्थ्य और बीमारियां

कान का मैल मिनटों में पिघलकर आ जाएगा बाहर, अपनाएं आसान तरीके

मानसून (Mansoon) में लोगों को अक्सर कान का दर्द, कम सुनाई देना, कान में खुजली और कान में सीटी बजने जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं। इसका कारण कान में मैल (Scum) का फूलना या ज्यादा होने भी हो सकता है। अगर ऐसे लक्षण दिखाई दें तो हो सकता है कान में मैल ज्यादा बढ़ गया हो, जिसे इयर वैक्स (Ear Wax) कहते हैं। वैसे ये वैक्स ईअर कैनाल के बाहरी हिस्से में होता है, जिससे कान में कोई समस्या नहीं होती है।

ये वैक्स कान को सुरक्षित रखने और धूल मिट्टी या पानी से बचाने में मदद करता है। कान में मैल ज्यादा होने पर ये खुद ही बाहर निकल जाता है। कान में वैक्स हल्का नमी वाला होता है, लेकिन कई बार सूखा वैक्स होने की वजह से कान में दर्द, इंफेक्शन होने का खतरा और कई बार बहरापन होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।

कान के प्रति रहें सचेत

कई बार लोग कान का मैल निकालने के लिए हेयर पिन, कॉटन बड या उंगली का इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं। कुछ लोग मैल साफ कराने वालों से भी कान की सफाई करवा लेते हैं, जिससे वैक्स कान के अंदर घुसने का खतरा बढ़ जाता है। ईयर कैनाल के अंदर वैक्स जाने से कान में गंभीर इंफेक्शन भी हो सकता है। गंभीर स्थिति में सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।

कान का मैल निकालने के उपाय

डॉक्टर्स की मानें तो कान साफ करने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल आपको नहीं करना चाहिए। फिर चाहे उंगली हो या फिर इयर बड्स ही क्यों न हों। इससे कान को नुकसान हो सकता है।

ईयर ड्रॉप का इस्तेमाल

बेहतर होगा कि आप बाजार में मिलने वाले ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। डॉक्टर की सलाह से ये ईयर ड्रॉप खरीदकर कान में डालें। इससे कान का सूखा मैल फूल जाएगा और नरम होकर आसानी से निकल जाएगा।

ऑलिव ऑयल का उपयोग

कान का मैल साफ करने के लिए आप ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल की 2-3 बूंद कान में डाल लें। इससे कान में जमा सूखा मैल धीरे-धीरे डिजॉल्व हो जाएगा और बाहर आ जाएगा।

डॉक्‍टर को दिखाएं

अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। क्योंकि खुद से कुछ भी करना खतरनाक हो सकता है। डॉक्टर सही से जांच करके आपको दवा दे सकते हैं या कान की सफाई के लिए मौजूद सुरक्षित उपकणों का इस्तेमाल कर समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button