भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके नए वैरिएंट्स के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में कोविड-19 के KP.2 Variant के 91 मामलों की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि KP.2 का संबंध JN.1 से है, जिसने 2023 के अंत तक दुनियाभर में तबाही मचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे में 51 मामले, ठाणे में 20 मामले, अमरावती में 7 मामले, औरंगाबाद में 7 मामले, सोलापुर में 2 मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं, अहमदनगर, लातूर और सांगली, सभी में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।
FLiRT कोविड वैरिएंट क्या है?
FLiRT वैरिएंट के नए सेट में प्रमुख रूप से KP.1.1 और KP.2 स्ट्रेन शामिल हैं। इनका नाम उनके म्यूटेशन के तकनीकी नामों के आधार पर रखा गया है, जिनमें से एक में “एफ” और “एल” अक्षर शामिल हैं और दूसरे में “आर” और “टी” अक्षर शामिल हैं।
अमेरिका में तेजी से बढ़े मामले
यूएस में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट KP.2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूएस की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में मिलने वाले कोविड के मामलों में 28 प्रतिशत मामले KP.2 वेरिएंट के हैं। हालांकि, यह वेरिएंट अभी तक इतना गंभीर नहीं हुआ है कि इसके चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा हो।
Also Read – 5 सेकंड में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाएगा नया सेंसर, जानें कैसे करेगा काम
FLiRT कोविड वैरिएंट के लक्षण
- गला खराब होना
- बहती नाक
- खांसी
- सिर दर्द
- शरीर में दर्द
- बुखार
- सीने या छाती में जकड़न
- अत्यधिक थकान
- सांस लेने में कठिनाई
- पाचन संबंधी समस्याएं
कैसे करें बचाव?
कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए अनुशंसित एहतियाती कदमों का पालन करना बहुत जरूरी है। हाथ को समय-समय पर धोना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और टीका लगवाना महत्वपूर्ण है। बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा, इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए हेल्दी डाइट लें और नियमित एक्सरसाइज करें। कोविड-19 के लक्षण नजर आने पर खुद को आइसोलेट कर लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।