देश में हर तरफ कुछ न कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं अब मिजोरम में स्वाइन फ्लू फैलने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) काफी तेजी से फैल रहा है, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस खबर की पुष्टि अधिकारियों द्वारा गुरुवार को की गई है। बताया जा रहा है कि स्वाइन फ्लू की वजह से मिजोरम में अबतक 174 सूअरों की मौत हो गई है।
सुअरों की खरीद और बिक्री पर लगी रोक
पशुपालन एवं पशु चिकित्सा (एएचवी) विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मिजोरम के तीन जिलों आइजोल, सैतुअल और चम्फाई में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू तेजी से फैलने की पुष्टि हुई है। विभाग द्वारा तीनों जिले के विभिन्न गांवों और शहरी इलाकों को स्वाइन फ्लू से संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया है। साथ ही सुअरों के निर्यात और आयात पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुअरों की बिक्री पर भी रोक लगा दिया गया है।
चूने के साथ दफनाये गए मृत सुअर
विभाग द्वारा कहा गया है कि मृत सूअरों को निर्दिष्ट क्षेत्रों में चूने के पाउडर के साथ दफना दिया गया है। इस स्थिति की फिलहाल समीक्षा की जा रही है। बैठक में सभी संबंधित पक्षों से सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Also Read – सफेद दाग वालों के लिए डिओड्रेंट बड़ी मुसीबत, कैसे पायें बीमारी से छुटकारा?
बता दें कि मिजोरम में 2021 में पहली बार अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैला था, इसके बाद से बार-बार बीच में खबरें सामने आ रही हैं। मई 2023 और अप्रैल 2024 के बीच हजारों सुअरों की इस फ्लू के कारण मौत हो गई है।