गर्भवती महिलाओं के जीवन में कई तरह के बदलाव आते हैं। यह बदलाव खाने पीने से लेकर पहनने और कार में बैठने के तौर-तरीकों में भी शामिल है। इस दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानी जैसे- जी मिचलाना, थकान होना, काफी गर्मी लगना जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके अलावा कई ऐसी चीजें भी हैं, जिसपर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इन बातों में कार में बैठने के दौरान सीट बेल्ट लगाने में परेशानी शामिल है।
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को सीट बेल्ट लगाने में काफी ज्यादा परेशानी का अनुभव होता है। अगर आपको भी सीट बेल्ट लगाने में तकलीफ हो रही है, तो आप इसके लिए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली परेशानी को कम करने के लिए आप सीट बेल्ट को कुछ आसान तरीकों से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से –
Also Read – हेयर स्ट्रेटनिंग और कलरिंग का शौक हो सकता है कैंसर का कारण, डॉक्टर्स के क्या हैं सुझाव
प्रेग्नेंसी में इस तरह पहनें सीट बेल्ट?
गर्भावस्था के दौरान अगर आप सही तरीके से सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं, तो इससे आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है। मुख्य रूप से गर्भ में पल रहे बच्चे को काफी तकलीफ हो सकती है। आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी में किस तरह पहनें सीट बेल्ट?
- इस दौरान आपको हमेशा तीन पॉइंट वाले सील्ट बेल्ट पहनने चाहिए।
- तीन प्वाइंट वाले सीट बेल्ट में 1 स्ट्रैप तिरछा कंधे पर जाता है और दूसरा स्ट्रैप गोद में जाता है।
- गर्भावस्था में सीट बेल्ट को हमेशा हिप्स के आसपास आराम से बांधे।
- शुरुआती के दिनों में आप पहले जैसे ही सील्ट बेल्ट पहनें।
- पेट के पास अधिक जगह बनाने के लिए सीट को पीछे की ओर झुकाकर सीट बेल्ट पहनें।
- बेल्ट के पट्टे को ब्रेस्ट के बीच और पेट की ओर थोड़ा सा पहनें।
- पेट में बच्चे को किसी तरह के चोट से बचाने के लिए लैप बेल्ट को पेट के नीचे पहनें।