दिमाग की नसों में सूजन होना एक गंभीर स्थिति हो सकती है जिसकी वजह से मरीजों को काफी ज्यादा परेशानी होने लगती है। ब्रेन की नसों में सूजन की स्थिति को सेरेब्रल एडिमा कहा जाता है। यह समस्या दिमाग की नसों पर किसी तरह की गंभीर चोट और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी की वजह से हो सकती है।
इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को भी दिमाग की नसों में सूजन हो सकती है। अगर आपको इस तरह की परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। दिमाग की नसों में सूजन होने पर शरीर में कुछ संकेत नजर आते हैं, जिसपर ध्यान देकर स्थिति में सुधार हो सकता है। आइए जानते हैं दिमाग की नसों में सूजन होने पर दिखने वाले लक्षण क्या हैं?
दिमाग की नसों में सूजन होने के लक्षण क्या हैं?
दिमाग की नसों में सूजन होने पर शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिस पर ध्यान देकर आप गंभीर स्थिति से बचाव कर सकते हैं। इसलिए इन लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है, जैसे कि –
- सिरदर्द होना
- नींद में परेशानी
- सोचने की क्षमता पर असर होना
- व्यक्तित्व में बदलाव होना
- गर्दन में दर्द या अकड़न होना
- उल्टी और अटैक आना
- दोहरी दृष्टि और धुंधली दृष्टि होना
- बोलने में परेशानी।
- मेमोरी लॉस होना
- अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ना
- सांस लेने में कठिनाई
- कमजोरी महसूस होना, इत्यादि।
Also Read – Multiple Organ Failure में सबसे पहले खराब होता है ये अंग, जानें इसका मुख्य कारण
सेरेब्रल एडिमा का जोखिम क्या है?
सेरेब्रल एडिमा विकसित होने का एक जोखिम कारक डायबिटीज हो सकता है, जो आपको डायबिटीज से संबंधित कीटोएसिडोसिस या संक्रमण विकसित करने के खतरे में डालता है, जो एडिमा का कारण बन सकता है।
वयस्कों की तुलना में डायबिटीज वाले बच्चों के लिए जोखिम अधिक है। कैंसर या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में भी मस्तिष्क एडिमा विकसित होने का जोखिम अधिक होता है।
सेरेब्रल एडिमा से बचाव कैसे करें?
सेरेब्रल एडिमा से बचाव के लिए आप कुछ निम्न टिप्स अपना सकते हैं, जैसे –
- चेक-अप के लिए नियमित रूप से प्राथमिक देखभाल
- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की नियमित रूप से कराएं जांच
- निर्देशानुसार दवाएं लें।
- ऐसी एक्टिविटीज से दूर रहे, जिससे ब्रेन डैमेज होने का खतरा रहता है।
- मोटर वाहनों में सीट बेल्ट पहनें, बाइक और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।
- संक्रमण से बचने के उपाय करें, जैसे बीमार लोगों से दूर रहना और अपने हाथों को अच्छी तरह धोना।
- धूम्रपान और शराब के सेवन से दूर रहे, इत्यादि।