अगर घर में दवा न हो और अचानक से बढ़ने लगे BP तो जानिए तुरंत क्या करना चाहिए?

कई बार जब हम घर में होते हैं या कहीं से आते हैं तो अचानक सिर दर्द, चक्कर या बेचैनी जैसी दिक्कत महसूस होने लगती है। अगर ऐसा हो तो एक बार अपना ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) जरूर चेक कर लें। ये हाई ब्लड प्रेशर के भी लक्षण हो सकते हैं। हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) को साइलेंट किलर कहा जाता है। कई बार इसके लक्षण नहीं दिखाई देते और ये धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाता रहता है।
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) को दिल, किडनी, आंखें और दिमाग के लिए खतरनाक माना जााता है। ऐसे में तुरंत अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाएं। अगर रीडिंग 140/90 mmHg या उससे अधिक है तो आपको दवा की जरूरत है। लेकिन, कई बार दवा घर में मौजूद नहीं होती या पता नहीं होता कि कौन सी दवा आपको लेनी चाहिए। ऐसी स्थिति में हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए ये तरीके भी अपना सकते हैं। इससे बीपी को कंट्रोल करने में मदद मिलेगा।
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कैसे कंट्रोल करें? (How to control high blood pressure immediately?)
अगर अचानक से बीपी बढ़ जाए और घर में ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए कोई दवा न हो तो आप इन उपायों को अपनाकर बीपी को कम कर सकते हैं।
- सबसे पहले सिर और पैरों पर ठंडा पानी डालें।
- गहरी सांस लें और 5-10 मिनट के लिए ध्यान करें।
- जिस वक्त बीपी हाई हो नमक और मसाले वाली चीजें न खाएं।
- बीपी को नॉर्मल करने के लिए बिना चीनी नमक वाला नींबू पानी पिएं।
- काली तुलसी या लहसुन की एक कली चबा लें।
- अगर घर में नारियल पानी हो तो ठंडा करके पी लें।
- हाई ब्लड प्रेशर होने पर अनार का रस पी लें।
- अगर बीपी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है तो आपको इसके साथ तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
- दवा से बीपी को कंट्रोल करने में जल्दी मदद मिलती है।
हाई बीपी के लक्षण (Symptoms of High Blood Pressure)
- सिर में भारीपन या दर्द
- चक्कर आना
- धुंधला दिखना
- सांस लेने में तकलीफ
- नाक से खून आना
- सीने में दर्द
- थकान या बेचैनी।
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में Muscles को मजबूत बनाने के लिए आपको जरूर करने चाहिए ये काम
हाई ब्लड प्रेशर के कारण (Causes of High BP)
- पारिवारिक इतिहास
- मोटापा और व्यायाम में कमी
- बहुत ज्यादा नमक का सेवन
- प्रोसेस्ड फूड का सेवन
- धूम्रपान और शराब का सेवन
- क्रॉनिक तनाव या चिंता
- नींद की कमी
- डायबिटीज की बीमारी
- किडनी से जुड़ी समस्याएं।