ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Parenting Tips: फोन से चिपका रहता है आपका बच्चा? अपनाएं ये टिप्स और कम कीजिए स्क्रीन टाइम

Parenting Tips: आज के डिजिटल दौर में हर उम्र के लोगों को स्मार्टफोन की लत लग गई है. बच्चों से लेकर बड़े तक अपना आधा समय फोन चलाने में निकाल देते हैं. हालांकि उम्र में बड़े लोगों को अपनी लिमिट का अंदाजा होता है लेकिन छोटे बच्चे हर समय फोन से चिपके ही नजर आते हैं. ऐसे में बच्चों को फोन-लैपटॉप से दूर रखना पेरेंट्स के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

अत्यधिक स्क्रीन टाइम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत ही ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है. इसी के चलते आज हम आपके के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप आज ही अपने बच्चों का स्क्रीनटाइम कम कर सकते हैं. इसके बाद बच्चा मोबाइल से ज्यादा फिजिकल एक्टिविटीज में खुद को ज्यादा व्यस्त रखेगा.

लिमिट सेट करें | Parenting Tips

सबसे पहले आप बच्चों की फोन देखने की लिमिट सेट करें. बता दें कि बच्चों का ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनटाइम 2 घंटा होना चाहिए. ये समय फोन, टीवी, टैब सब कुछ मिलाकर है. आप बच्चों से अचानक फोन न छीनें. इसकी जगह आप उन्हें प्यार से इसके नकारात्मक प्रभाव समझाएं.

रोल मोडन बनें आप | Parenting Tips

छोटे बच्चों के लिए पेरेंट्स ही उनके लिए रोल मोडल होते हैं. ऐसे में जैसा आप करेंगे, बच्चे भी वैसा ही सीखेंगे. पेरेंट्स को खुद बच्चों के सामने ज्यादा फोन नहीं चलाना चाहिए. इसकी जगह आप बच्चों के साथ खेल सकते हैं या फिर उनके साथ बात कर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं.

मोबाइल का लालच न दें | Parenting Tips

कई पेरेंट्स बच्चों को ये लालच देते हैं कि अगर उन्होंने खाना खा लिया या फिर पढ़ाई कर ली तो उन्हें फोन चलाने के लिए मिलेगा. इससे बच्चों की आदत खराब हो सकती है. ऐसा करने से बच्चों का ज्यादा ध्यान फोन का इस्तेमाल करने में लगेगा.

Parenting Tips: ये पैरेंटिंग टिप्स आपके बच्चे को एक बेहतर इंसान बनने में  करेंगे मदद, माता-पिता को इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल | These parenting  tips will ...

बच्चों के साथ बिताएं समय | Parenting Tips

कई पेरेंट्स खुद दूसरे काम में व्यस्त होते हैं और बच्चे उन्हें डिस्टर्ब न करें इसलिए फोन पकड़ा देते हैं. ये आदत सबसे ज्यादा गलत हो सकती है. इसकी जगह आप उन्हें कुछ फिजिकल एक्टिविटी बता सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका काम ज्यादा जरूरी न हो तो बच्चों के साथ ही समय बिताएं और उन्हें अकेला न छोड़ें.

दूसरे ऑप्शन | Parenting Tips

पेरेंट्स बच्चों को दूसरी फिजिकल एक्टिविटीज जैसे आउटडोर गेम्स, पेंटिंग, क्राफ्ट, स्केटिंग, स्विमिंग में पार्टिसिपेट करवा सकते हैं. इससे उनकी फिजिकल हेल्थ सही रहेगी और बच्चे फिट भी बने रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button