एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वायरल हो रही तस्वीर में राखी हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ से जुड़ी कई सारी बातें उठाई जा रही हैं.
अब उनके एक्स हस्बैंड रितेश राज सिंह ने उनकी बीमारी को लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि राखी यू्ट्रस कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर में हम यूट्रस कैंसर के लक्षण और इसके कारण के बारे में बात करेंगे.
यूटरस कैंसर के लक्षण
भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर सर्वाइकल कैंसर है. सर्वाइकल कैंसर का पता अगर शुरुआती स्टेज में चल जाए तो मरीज को बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. खासकर भारत में सर्वाइकल कैंसर को लेकर भारतीय महिलाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में सिर्फ भारत में 45 हजार से भी अधिक महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हुई थी.
क्या होता है यूटरस कैंसर में
यूटरस कैंसर को ‘एंडोमेट्रिअल कार्सिनोमा’ के नाम से भी जाना जाता है. इसमें यूटरस के हेल्दी सेल्स काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं. जिसके कारण वह गांठ का रूप ले लेते हैं. यह गांठ कैंसर और नॉन कैंसर भी हो सकते हैं. कैंसर वाली गांठ के कुछ खास लक्षण होते हैं जो हमें समय रहते पहचानने की जरूरत है.
ब्लड स्पॉटिंग या मेनोपॉज की वजह से ब्लीडिंग होना भी गर्भाशय कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. यह गर्भाशय कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं जो आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. खासतौर पर अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो बिल्कुल भी इसे इग्नोर न करें क्योंकि यह धीरे-धीरे आसपास के सेल्स और टिश्यूज में भी फैलने लगता है. बार-बार टॉयलेट करना, उसमें ब्लड आना भी गर्भाशय कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. अगर ऐसी कोई समस्या हो तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
Also Read – High Cholesterol में अंडा खाना चाहिए या नहीं? जानें Deititian की सलाह
गर्भाशय कैंसर का पता जल्दी नहीं चल पाता है. अगर आपके पेल्विक और पेट में दर्द है या खाने के बाद पेट भरा हुआ लगता है तो ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं. कब्ज और बार-बार टॉयलेट आना ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
गर्भाशय कैंसर के स्टेज
गर्भाशय कैंसर जब किसी व्यक्ति को होता है तो वह चार स्टेज से गुजरता है. अपनी स्टेज के हिसाब से यह काफी ज्यादा खतरनाक और लाइलाज होने लगता है.
स्टेज I: कैंसर गर्भाशय तक ही सीमित होता है. यह अंदरूनी परत (स्टेज 1ए) तक सीमित हो सकता है या मांसपेशियों की परत (स्टेज 1बी) तक फैल सकता है.
स्टेज II: कैंसर गर्भाशय ग्रीवा तक फैल जाता है लेकिन गर्भाशय के भीतर ही रहता है.
स्टेज III: कैंसर गर्भाशय से आगे बढ़कर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, योनि या आसपास के लिम्फ नोड्स तक फैल जाता है.
स्टेज IV: कैंसर दूर के अंगों, जैसे मूत्राशय, मलाशय, फेफड़े, लिवर या हड्डियों में मेटास्टेसिस जैसे फैल जाता है.
गर्भाशय कैंसर में इलाज का तरीका
गर्भाशय कैंसर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर किस स्टेज में पहुंच चुका है. क्योंकि अगर इस बीमारी का पता समय रहते चल जाए तो सर्जरी के जरिए इलाज किया जा सकता है. इसमें हिस्टेरेक्टॉमी (गर्भाशय को हटाना) शामिल है, और इसके बाद विकिरण चिकित्सा भी की जा सकती है. अगर इस कैंसर का पता III और IV में पता चले तो सर्जरी, कीमोथेरेपी और हार्मोन थेरेपी के जरिए ठीक किया जा सकता है. ऐसे मामलों में सर्जरी संभव नहीं है.