अमेरिका और सिंगापुर में तबाही मचाने के बाद कोविड-19 का नया वैरिएंट FLiRT अब ऑस्ट्रेलिया में भी पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषज्ञों ने आने वाले हफ्तों में कोविड के मामलों में वृद्धि की आशंका जताई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि FLiRT वैरिएंट कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट का ही वंशज है, जिसने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 संक्रमण फैलाया था। FLiRT वैरिएंट के नए सेट में प्रमुख रूप से KP.1 और KP.2 स्ट्रेन शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कोरोना के इस वैरिएंट में कुछ ऐसे म्यूटेशन देखे गए हैं, जो इसे अधिक संक्रामक बनाते हैं। यह वेरिएंट वैक्सीन और पिछले संक्रमणों की एंटी-बॉडीज से बचने की क्षमता रखता है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस की बूस्टर डोज तक लगवा चुके लोग भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, यह पिछले संक्रमणों की तुलना में कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इनमें से कई JN.1 वंशजों पर नजर ख रहा है और वह जल्द ही इनमें से कुछ को ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (VUM) के रूप में वर्गीकृत करेगा। वीयूएम शब्द का उपयोग ऐसे वैरिएंट के लिए किया जाता है, जिसे वैश्विक स्वास्थ्य पर इसके संभावित प्रभाव के कारण अधिक ध्यान और निगरानी की आवश्यकता हो सकती है।
Also Read – क्या आपको Periods के साथ होने लगती है कब्ज? बचाव के जान लें उपाय
क्या हैं इसके लक्षण?
चूंकि FLiRT का संबंध JN.1 से है इसलिए इसके लक्षण काफी हद तक हाल के संस्करणों के समान ही हैं। । इससे संक्रमित होने पर बुखार, शरीर में दर्द, गले में दर्द, सिर दर्द, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद और गंध का पता न चलना और पाचन संबंधी समस्याएं जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील
ऑस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील कर रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को बीमार होने पर घर पर रहने, अच्छी स्वच्छता और साफ-सफाई का अभ्यास करने, पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करने और लक्षण बिगड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है।