सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल हो जाता है. गांवों में लोग हैंडपंप से निकाले गए पानी से नहाते हैं क्योंकि वह पानी नॉर्मल होता है लेकिन शहरों में ऐसा करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि शहरों में पानी टंकी का होता जो ठंडा होता है. यही कारण है लोग पानी को गर्म कर नहाते हैं. पानी को गर्म करने के लिये लोग इमर्शन रॉड और गीजर का प्रयोग करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसका हेल्थ पर भी कोई असर पड़ता है. आइए जानते हैं विस्तार से…
इमर्शन रॉड
इमर्शन रॉड पानी को गर्म करने का सबसे सस्ता तरीका है. बाजार में एक इमर्शन रॉड की कीमत 200 से 600 तक होती है जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है. एक बाल्टी पानी को 10 से 15 मिनट में गर्म किया जा सकता है. लेकिन इमर्शन रॉड गीजर की तुलना में उतना सुरक्षित नहीं होता. इससे करंट लगने का डर रहता है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें इमर्शन रॉड के कारण जान तक चली गई है. इसलिए इसका प्रयोग करने के लिये बहुत सेफ्टी की जरूरत है. पर आजकल मार्केट में शॉकप्रूव इमर्शन रॉड आ गया है जिसमें करंट लगने का खतरा बहुत कम रहता है.
गीजर
हम सब जानते हैं कि गीजर की कीमत ज्यादा होती है लेकिन इमर्शन रॉड की तुलना मेंयह तेजी से पानी को गर्म करता है. यह ज्यादा पानी को एक साथ गर्म करता है. इसमें करंट लगने का डर नहीं रहता क्योंकि इसमें स्विच होता है जिससे आसानी से ऑन और ऑफ किया जा सकता है. आजकल मार्केट में ऑटोमेटिक गीजर भी आने लगा है जिसमें आपको स्विच देने की भी जरूरत नहीं है. यह अपने आप आवश्यक्तानुसार पानी को गर्म कर देता है.
इमर्शन रॉड और गीजर में कितना अंतर
- इमर्शन रॉड जहां सस्ता और पोर्टेबल होता है वहीं गीजर की कीमत ज्यादा और एक जगह लगने वाला होता है.
- इमर्शन रॉड सुरक्षित नहीं होता है, खासकर बच्चों को तो इससे पूरी तरह दूर रखने की जरूरत है लेकिन गीजर सुरक्षित होता है. इससे बच्चों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
- गीजर से पानी जल्दी गर्म हो जाता है जबकि इमर्शन रॉड से पानी इतनी जल्दी गर्म नहीं होता.
- गीजर में ज्यादा पानी भी गर्म कर सकते हैं. जबकि रॉड से कम पानी ही गर्म किया जा सकता है.
इमर्शन रॉड और गीजर के पानी का हेल्थ पर कितना असर?
इमर्शन रॉड से गर्म हुए पानी से नहाने के बाद हेल्थ पर क्या असर होता है. पबमेड सेंट्रल के मुताबिक, इमर्शन रॉड सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरते जिसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं. कुछ मामलों में देखा गया है कि इमर्शन रॉड से करंट लगने के कारण लोगों की मौत भी हो जाती है. नोएडा में भी एक मामला सामने आया था जिसमें एक महिला की जान चली गई थी. वहीं ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कुछ नुकसान हो सकते हैं. यह किसी भी तरह के ज्यादा गर्म पानी से हो सकता है. वहीं इलेक्ट्रिक गीजर से गर्म हुए पानी से भी यही बात है लेकिन अगर गीजर गैस पर चला रहे हैं तो इससे सेहत को बहुत गंभीर असर झेलनी पड़ सकती है.