आजकल ओजोन थेरेपी को वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में लोग करा रहे हैं. यह थेरेपी कई बीमारियों से राहत दिलाती है. ओजोन थेरेपी में ओजोन और ऑक्सीजन को मिक्स करके व्यक्ति को इंजेक्शन के जरिए दिया जाता है. यह थेरेपी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर करती है.
यह स्किन संबंधी बीमारियां, हाई बीपी और डायबिटीज जैसी बीमारियों की रोकथाम में सहायक मानी जाती है. यह थेरेपी शरीर में ग्लूटाथियोन को भी सक्रिय करती है, जिससे त्वचा चमकदार बनती है. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह सभी लोगों के लिए फायदेमंद है? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
आरएमएल हॉस्पिटल के पूर्व डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ मनीष कुमार बताते हैं कि ओजोन थेरेपी काफी कम लोग कराते हैं. हालांकि इसके काफी फायदे हैं. यह शरीर में सफेद सेल्स को बढ़ाती है और कई तरह की लाइफस्टाइल डिजीज में लाभदायक है. इससे वायरल, बैक्टीरियल या फंगल से होने वाली बीमारियों पर काबू रखा जा जा सकता है. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि थेरेपी को कराने के बाद बीमारियां खत्म हो ही जाएंगी.
Also Read – केवल प्रेगनेंसी ही नहीं, इन कारणों से भी हो सकती हैं उल्टियां
कैसे काम करती है यह थेरेपी
इस थेरेपी में ओजोन गैस और ऑक्सीजन शरीर में सेल्स तक जाता है. इससे सेल्स की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. ये शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिन को बाहर करती है और अस्थमा जैसी फेफड़ों की बीमारियों में भी फायदेमंद होती है.
हालांकि ओजोन थेरेपी का सबसे ज्यादा प्रयोग दर्द निवारक और स्किन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. कमर दर्द, जोड़ों के दर्द वाले मरीजों में भी इसका प्रयोग किया जाता है. इसकी खास बात यह है कि इस थेरेपी की मदद से बॉडी के अधिकतर टिश्यू तक ऑक्सीजन चला जाता है.
इन लोगों के लिए है खतरनाक
डॉ. मनीष बताते हैं कि ओजोन थेरेपी से हर व्यक्ति को फायदा नहीं होता है. इस थेरेपी के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इसलिए अगर आपको कोई बीमारी है तो अपने डॉक्टर से सलाह करने के बाद ही यह थेरेपी लेनी चाहिए. खासकर अगर कैंसर और हार्ट डिजीज के मरीज हैं तो इस थेरेपी को कराने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.