स्वास्थ्य और बीमारियां

घर में पालते हैं Cat तो हो जाएं Alert, बढ़ सकता है Schizophrenia का खतरा

अक्सर देखा जाता है कि घर में पेट्स को पालना कई लोगों का शौक होता है. कुछ लोग डॉग पालते हैं तो कुछ बिल्ली, तो वहीं कुछ खरगोश या बाकी पालतू जानवर रखते हैं. एक रिसर्च में सामने आया है कि अगर आप पालतू पशुओं के साथ खेलते हैं तो ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड लेवल कंट्रोल में रहता है.

पालतू जानवरों के साथ रहने से डिप्रेशन और अकेलापन भी नहीं होता है. लेकिन हाल ही में आस्ट्रेलिया में हुए एक रिसर्च में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। इसमें पाया गया है कि अगर आप बिल्ली पालते हैं तो सिजोफ्रेनिया नाम की मेंटल बीमारी हो सकती है जो आपके लिए काफी खतरनाक हो सकती है.

क्या बिल्ली पालना खतरनाक है

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी में पाया गया कि बिल्लियों से मेंटल डिसऑर्डर हो सकता है. दोनों में गहरा कनेक्शन है. बिल्लियों के संपर्क में रहने वालों में सिजोफ्रेनिया होने का खतरा दोगुना ज्यादा रहता है. स्टडी बताती है कि बिल्ली में टोक्सोप्लाज्मा गोंडी पैरासाइट होता है, जो इंसानों में ट्रांसमिट हो सकता है. इसकी वजह से इंफेक्शन हो सकता है. खाना या पानी के जरिए यह बिल्लियों के शरीर में पहुंच सकता है और बिल्लियों के पूप में मौजूद पैरासाइट इंसानों तक पहुंच सकता है.

क्या है सिजोफ्रेनिया बीमारी

यह एक गंभीर मेंटल डिसऑर्डर है. इसका कारण है जूसिनेशन, अव्यवस्थित सोच, ज्यादा कल्पना करना, अजीब व्यवहार. यह मेंटल डिसऑर्डर तनाव से जुड़ा है या फिर अनुवांशिकी होता है. कुछ मामलों में यह बीमारी पालतू जानवरों से भी हो सकता है. सिजोफ्रेनिया से सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही प्रभावित होते हैं. यह बीमारी ब्रेन फंक्शन को प्रभावित कर सकती है. इसकी वजह से अल्जाइमर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

इस तरह बरतें सावधानियां

  1. बिल्ली/पेट्स को छूने या उसके साथ खेलने के बाद हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह वॉश करना चाहिए.
  2. पेट्स को खाना खिलाने या उनका बचा खाना हटाने के बाद भी ठीक से हैंडवॉश करें.
  3. पेट्स के घर यानी केज, टैंक, खिलौने, भोजन-पानी के बर्तन साफ करने या छूने पर भी हाथों की अच्छे से सफाई करें.
  4. पेट्स की सफाई या उन्हें नहलाने के बाद सफाई कर लें. उनके पूप या एनस को अगर छूते हैं तो हाथ को साबुन से ठीक तरह से तरह धोएं.
  5. बिल्लियों को कच्चा या अधपका मांस खिलाने से बचें. उनके कूड़े वाले डिब्बे की रोजाना सफाई करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button