Liver Disease: ये 6 लक्षण चीख-चीखकर देते हैं गवाही, लीवर में हो रहीं कई गड़बड़ी

Liver Disease Symptoms: लिवर हमारी बॉडी का एक बेहद जरूरी ऑर्गन है जो भोजन पचाने, शरीर से वेस्ट को बाहर निकालने, बाइल जूस प्रोड्यूस करने और टॉक्सिंस को फिल्टर करने जैसा कई काम करता है. अगर आपने इसका ख्याल नहीं रखेंगे तो कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है, बेहतर है कि आप इस अंग से जुड़ी डिजीज को वक्त रहते पहचान लें ताकी भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.
अनहेल्दी लिवर के लक्षण | Liver Disease Symptoms
-पीली त्वचा (Liver Disease Symptoms): अगर आपकी त्वचा में पीलापन नजर आने लगे तो ये अनहेल्दी लिवर की निशानी समझा जाता है, हलांकि ये भी मुमकिन है कि आपको जॉन्डिस हो गया हो.
-त्वचा में खुजली (Liver Disease Symptoms): स्किन के रंग में बदलाव होने के अलावा आपको त्वचा की एक और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर लिवर डिजीज होने पर खुजली का सामना करना पड़ सकता है.

-ब्लड क्लॉटिंग में परेशानी (Liver Disease Symptoms): लिवर की बीमारी होने पर अगर आपको चोट लग जाए तो खून जमना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि फिर लिवर इस काम को सपोर्ट नहीं करता.

-हद से ज्यादा थकान (Liver Disease Symptoms): हालांकि अगर आप थके हुए हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन लिवर डिजीज भी मुमकिन है, ऐसा तब होता है जब ये अंग सही तरीके से काम नहीं करता.
-भूख की कमी (Liver Disease Symptoms): जब लिवर के फंक्शन पर बुरा असर पड़ता है तो ये हमारे भोजन को तोड़ना मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से आपको भूख कम लगने लगती है.
-उल्टी महसूस होना (Liver Disease Symptoms): कई बार ऐसा होता है कि आपको उल्टी महसूस तो हो रही है, लेकिन ये हो नहीं रही है, ये स्थिति भी लिवर प्रॉब्लम की निशानी है, ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेकअप कराना चाहिए.
