चेहरे को स्क्रब करने पर त्वचा की सतह पर जमी डेड स्किन सेल्स, ड्राई और फ्लेकी स्किन निकल जाती है. इसीलिए चेहरा एक्सफोलिएट किया जाता है।
स्क्रब के मोटे ग्रेन्यूल्स होते हैं जो खुरदुरे होते हैं और इसीलिए इन्हें चेहरे पर जरूरत से ज्यादा नहीं घिसना चाहिए, अगर सही तरह से चेहरा एक्सफोलिएट ना किया जाए या चेहरे को हफ्ते में जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट किया जाए तो स्किन डैमेज हो सकती है. त्वचा को इस नुकसान से बचाने के लिए ही स्क्रब से जुड़ी कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए।
जाने हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए स्क्रब
चेहरे को स्क्रब करने के कई फायदे होते हैं, जैसे स्क्रब करने पर क्लोग्ड या बंद पोर्स खुल जाते हैं और साफ होते हैं, स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है, स्किन बेहतर तरह से मॉइश्चराइजर और सीरम वगैरह को एब्जॉर्ब कर पाती है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के लिए स्किन तैयार हो जाती है. ऐसे में स्किन को सही तरह से स्क्रब करना जरूरी है।
आमतौर पर हफ्ते में सिर्फ एक ही बार स्क्रब करना चेहरे के लिए सही माना जाता है. छोटे ग्रेन्यूल्स के स्क्रब या एक्सफोलिएटर को उंगलियों पर लेकर बेहद हल्के स्ट्रोक्स से चेहरे पर मलें और एक से डेढ़ मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद चेहरा धो लें. ध्यान रहे कि स्क्रब करने के बाद आप तौलिये से चेहरे को घिसकर ना साफ करें. साथ ही, स्क्रब करने पर चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।