हम अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए कई चीजोंं का इस्तेमाल करते हैं। इसी में शामिल है एलोवेरा जिसे हम अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए खूब इस्तेमाल करते हैं। जहां कुछ लोग एलोवेरा को अकेला को अकेले यूज करते हैं तो वहीं कुछ लोग इसमें कई तरह की चीजों को मिलाकर लगाते हैं।
एलोवेरा हमारी त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण हमारी त्वचा की सेहत को दुरुस्त रखते हैं। एलोवेरा में विटामिन-ए और विटामिन-ई भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको अगर आप एलोवेरा में मिलाकर लगाते हैं तो ये आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
नींबू का रस
यदि आप एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर लगाना चाहते हैं, तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें। दरअसल नींबू में एसिडिक गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जहां एलोवेरा हमारी स्किन को शाइनी बनाने का काम करता है, वहीं नींबू इसके विपरीत गुणों वाला है। इसलिए आप एलोवेरा के साथ नींबू भूलकर भी न मिलाएं। इससे आपको रैसेज, रेडनेस और खुजली की समस्या हो सकती है।
Also Read – क्या है हैवी मेटल टॉक्सिंस, जानें इनसे बाहर निकलने का तरीका
टूथपेस्ट
दांतों की सफाई का काम करने वाला टूथपेस्ट हमें कभी भी त्वचा की सफाई के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपने आजकल काफी ऐसे नुस्खों के बारे में सुना होगा जिसमें टूथपेस्ट की मदद से त्वचा को निखारने के प्रयोग दिखाए जाते हैं। इसमें ये भी दावा किया जाता है कि यदि आप एलोवेरा जेल में टूथपेस्ट मिलाकर लगाते हैं तो आपकी स्किन काफी खराब हो सकती है। आप इस तरह की रेमेडीज को फॉलो करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
बेकिंग सोडा
कपड़ों की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खूब किया जाता है। वहीं आपने यह भी सुना होगा कि दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन बहुत से लोग एलोवेरा जेल में मिलाकर बेकिंग सोडा का प्रयोग करने की सलाह त्वचा के निखार के लिए देते हैं। यदि आप अपनी त्वचा को निखारने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए, ऐसा करने से आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है।