आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और तेज तर्रार युवा नेता राघव चड्ढा आंखों की एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस रोग की सर्जरी के लिए राघव ब्रिटेन जायेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राघव चड्ढा को Retinal Detachment नाम का रोग है, जिसकी रोकथाम के लिए वह विट्रोक्टोमी सर्जरी कराने जा रहे हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Retinal Detachment आंखों की एक ऐसी समस्या है जिसकी रोकथाम के लिए सर्जरी जल्द से जल्द कराना जरूरी होता है। यदि ऐसा न किया जाए तो आंखों की रोशनी जाने का डर बना रहता है। यही कारण है कि इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए राघव को ब्रिटेन के एक नेत्र रोग विशेषज्ञ की देखरेख में आंखों की सर्जरी कराने की सलाह दी गई है।
Also Read – मोटापे का कारण कहीं आलू तो नहीं, जानें कितनी ज्यादा होती है स्टार्च की मात्रा
क्या है Retinal Detachment?
Retinal Detachment आंखों से जुड़ा एक ऐसा रोग है जिसमें हमारी आंख के पीछे मौजूद ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से काफी अलग हो जाता है। जिसके कारण हमारे रेटिना में खून का संचार काफी कम होने लगता है। ऐसी स्थिति में यदि काफी समय तक यह समस्या बनी रहे तो मरीज अपनी आंख की रोशनी को भी हमेशा-हमेशा के लिए खो सकता है। इस रोग के मरीज को बीमारी की शुरुआत में आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है और आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है।
बीमारी के लक्षण?
Retinal Detachment की स्थिति में आंखों के सामने कुछ आकृतियां तैरती नजर आती हैं, जिसे फ्लोटर कहा जाता है। इसकी शुरुआती अवस्था में आपको फ्लोटर ज्यादा दिखाई देते हैं। वहीं इसके कारण धीरे-धीरे हमारी आंखों की नजर भी कमजोर होने लगती है। वहीं इसकी गंभीर अवस्था में रोगी एक समय के बाद अपनी रोशनी को भी खो देता है।