शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आप रात में सो रहे हों और अचानक से आपके पैरों में दर्द के साथ ऐंठन शुरू हो जाये। इसी तरह कई बार लोगों को दिन में भी पैरों में क्रैम्प्स की समस्या हो सकती है। चलते हुए, बहुत देर तक खड़े रहने या कोई और काम करते हुए लोगों को अचानक से पैरों में अकड़न या क्रैम्प्स की समस्या हो सकती है।
यह दर्द और क्रैम्प्स की तकलीफ कुछ देर बाद पूरी तरह से ठीक हो सकती है लेकिन जब यह तकलीफ उठती है तो लोगों को उतनी देर बहुत ज्यादा परेशानी होती है। पैरों, घुटनों के नीचे के हिस्से और कई बार पांव या हाथों में भी क्रैम्प्स की समस्या हो सकती है। मेडिकल जगत में इस समस्या को नाइट क्रैम्प्स के तौर पर पहचाना जाता है। आइए जानते हैं नाइट क्रैम्प्स या लेग क्रैम्प्स की इस समस्या के कारण क्या हैं और इसका खतरा किन लोगों में ज्यादा होता है।
नाइट क्रैम्प्स की समस्या के कारण
पैरों की ऐंठन या लेग क्रैम्प्स की यह समस्या वैसे तो काफी साधारण मानी जाती है। मेयो क्लीनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर पैरों में क्रैम्प्स की समस्या जल्दी-जल्दी या बार-बार हो रही हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पैरों में क्रैम्प्स की समस्या के साथ पैरों में सूजन भी दिखायी दे सकती है। वहीं प्रभावित एरिया की स्किन में सूजन के साथ लाली भी हो सकती है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पैरों में ऐंठन की यह समस्या आर्टरीज से जुड़ी कुछ गड़बड़ियों की वजह से हो सकती है। नाइट क्रैम्प्स की समस्या के कुछ कारण ये भी हैं –
Also Read – शुगर में न खाएं ये दाल, तो फिर कौन सी दाल खाएं? एक्सपर्ट से जानें
एक्सरसाइज से जुड़ी गलतियां
बहुत अधिक एक्सरसाइज करना या गलत तरीके से वर्कआउट करने से पैरों में क्रैम्प्स की समस्या हो सकती है। इसीलिए, अगर आपको एक्सरसाइज करनी है तो किसी ट्रेनर की देखरेख में ही करें।
पोषक तत्वों की कमी
कैल्शियम की कमी या शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाने से हाथों-पैरों में दर्द और क्रैम्प्स की समस्या हो सकती है।
डायबिटीज
हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण भी पैरों में क्रैम्प्स की समस्या हो सकती है। इसीलिए डायबिटीज के मरीजों में लेग क्रैम्प्स की परेशानी बहुत आम हो सकती है।
बढ़ती उम्र
जिन लोगों की उम्र अधिक होती है, उन्हें भी पैरों में अकड़न और क्रैम्प्स की परेशानी बहुत अधिक हो सकती है।
डिहाइड्रेशन
गर्मियों में हीटवेव के कारण जब बहुत अधिक पसीना और कमजोरी महसूस होती है तब आपको हाथों-पैरों में अकड़न की समस्या आ सकती है।