सुंदर दिखने की चाहत में लोग न जाने लोग क्या-क्या अपनी स्किन पर लगाते हैं। कितने केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिनका नतीजा हमेशा पॉजिटिव नहीं होता। कई बार तो केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से लोगों को त्वचा पर एलर्जी हो जाती है और उनका चेहरा भी खराब हो जाता है।
अगर आप भी सुंदर दिखने की चाहत में रोजाना मेकअप करती हैं तो ये आपकी स्किन को खराब कर सकता है। बिना मेकअप गुलाबी गाल चाहिए तो इसके लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनायें। जिनसे आपके गालों को नेचुरल पिंक ब्लश वाला लुक मिलेगा।
Also Read – कहीं आपका चावल प्लास्टिक तो नहीं? इस तरह करें पहचान
गुलाब ब्लश
गुलाब की पंखुड़ियों से भी घर में नेचुरल ब्लश तैयार किया जा सकता है। गुलाब के ताजे फूल से अगर ब्लश बनाना चाहते हैं तो आप इमाम दस्ता में गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर पेस्ट बनाएं और इसमें जरूरत के मुताबिक अरारोट पाउडर मिलाएं और अच्छे से दोनों को मिक्स करें। इसे आप एक कांच के छोटे कंटेनर में भरें, ताजे गुलाब से बना ब्लश गीला बनेगा। वहीं सूखी गुलाब की पंखुड़ियों से भी ब्लश बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए इमाम दस्ता में गुलाब की पंखुड़ियां और अरारोट पाउडर को साथ में डालकर अच्छे से पीस लें। जब इसका पाउडर तैयार हो जाए तो इसे एक छोटे कांच के कंटेनर में रखें। इस ब्लश को आप ब्रश की मदद से लगायें।
चुकंदर ब्लश
चुकंदर को खाने से सेहत बनती है ये बात हम सभी जानते हैं। साथ ही इसे चेहरे पर लगाने से भी रंगत निखरती है। पुराने समय में जब मेकअप के सामान नहीं होते थे तब गालों को गुलाबी करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जाता था। चुकंदर से ब्लश बनाने के लिए आपको उबले हुए चुकंदर का गाढ़ा पल्प चाहिए होगा। इस पल्प में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाएं आपका नेचुरल ब्लश तैयार है। इसे आप एक छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं और जब भी गुलाबी गाल चाहिए हों तब इसे ब्लश की तरह से इस्तेमाल करें।
Also Read – इस फल के जूस में छिपे हैं चमत्कारी गुण, 1 गिलास पीते ही सर्दी-जुकाम का होगा खात्मा
गुड़हल ब्लश
गुड़हल के फूलों को अरारोट पाउडर के साथ पीस लें। खुशबू के लिए आप इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल मिला लें। जब तैयार हो जाये तो इसे कांच के छोटे कंटेनर में भरें। घर में बने नेचुरल ब्लश को फ्रिज में स्टोर कर के रखें, जिससे ये लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
गाजर ब्लश
अगर आपको गालों पर हल्का पीच कलर चाहिए तो इसके लिए आप नारंगी रंग की दिखने वाली गाजर लें। इस गाजर को कद्दूकस करके सुखा लें। फिर इसे मिक्सी या इमाम दस्ता में अरारोट के साथ मिलाकर पीसें। अब आपका गाजर से बना नेचुरल ब्लश तैयार है।