आपके बच्चे भी बिस्तर पर पेशाब करते हैं तो उन्हें इस चीज के लिए डांटे नहीं और न ही उन पर चिल्लाएं क्योंकि ऐसा करने से उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ता है. छोटे बच्चे अक्सर बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं.
हालांकि कई प्रोडक्ट्स मार्केट में ऐसे आ गए हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बिस्तर को गीला होने से बचा सकते हैं. लेकिन इन सब के बीच एक बात बेहद महत्वपूर्ण है जिसका हमें ध्यान रखना है वह ये कि अगर आपके बच्चे की उम्र 6-7 साल की है और वह बिस्तर पर पेशाब करता है तो इस बात को भूल से भी इग्नोर न करें.
Also Read – अस्थमा की दवा बच्चों के लिए जानलेवा पर इस परेशानी में मददगार, जानें कैसे
क्यों बच्चे बिस्तर पर करते हैं पेशाब
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने बच्चे के साथ किसी दूसरे के घर घूमने जाएं और बच्चा वहां बिस्तर पर पेशाब कर दें. तो यह किसी के लिए थोड़ी शर्मिंदगी की बात हो जाती है. दरअसल, 5 साल की उम्र का बच्चा अगर बिस्तर खराब कर रहा है तो यह माता-पिता के लिए टेंशन की बात है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
बच्चे अगर आपका बिस्तर गीला कर रहे हैं तो इसके पीछे कई खास वजह हो सकती हैं जैसे-पेशाब में इंफेक्शन, शाम को ज्यादा पानी पीना, ज्यादा मीठा खाना, कब्ज रहना आदि. अगर आप इसे समय रहते ही ठीक करना चाहते हैं तो आपको आज हम कुछ खास ट्रिक्स बताएंगे. जिसकी मदद से आप इससे निजात पा सकते हैं. जब बच्चे अक्सर गहरी नींद में होते हैं तो वह बिस्तर को गीला कर देते हैं इस वजह से पेशाब करने उठ नहीं पाते हैं और फिर बेड गीला कर देते हैं.
आपका बच्चा भी ऐसा करता है तो करें ये काम
छुहारा: आपका बच्चा भी बिस्तर गीला कर देता है तो उसे सोने से पहले छुहारे के टुकड़े खिला दें. शाम होते ही उन्हें ज्यादा लिक्विड न दें. आप शरीर को गर्म रखने के लिए आलू का हलवा भी खिला सकते हैं.
अखरोट: अपने बच्चों को हर दिन 2 अखरोट या 10 -12 किशमिश दें. यह आप 15 दिनों तक खिलाकर देखें. उनकी बिस्तर पर पेशाब करने की आदत ठीक हो जाएगी.
आंवला: पिसा हुआ आंवला एक ग्राम लें, उसमें जीरा और मिश्री मिला दें. इसका चम्मच अपने बच्चे को फांकने के लिए दे दें. इसके ऊपर से ठंडा पानी पिलाएं. इससे बिस्तर में पेशाब करने की आदत छूट जाएगी.
केला: बच्चे को एक चौथाई आधे केले में एक कप आंवले का रस और उसमें चीनी मिलाकर पिलाएं. ऐसे में बच्चे बार-बार पेशाब करना बंद कर देंगे.