स्वास्थ्य और बीमारियां

देशी Robot SSI मंत्र ने रचा इतिहास, ये काम कर भारत को दी नई दिशा

भारत में विकसित किया गया पहला सर्जिकल रोबोट SSI मंत्र (SSI Mantra) सफलता का नया शिखर पार कर चुका है। कंपनी SS Innovations ने बताया है कि इस रोबोट ने अब तक 100 रोबोटिक हार्ट सर्जरीज़ पूरी कर ली हैं।

SSI इनोवेशन के चेयरमैन और सीईओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि “यह उपलब्धि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और यह सर्जरी के क्षेत्र में भारत को एक नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।”

उन्होंने आगे बताया कि “SSI मंत्र की खास डिजाइन में एक अतिरिक्त हाथ होता है जो जटिल हार्ट सर्जरी को करने में मदद करता है। आमतौर पर ऐसी सर्जरी के लिए मरीज की छाती को चीरना पड़ता है, लेकिन यह रोबोट कम चीरे वाली सर्जरी को मुमकिन बनाता है।”

SSI मंत्र का इस्तेमाल दुनियाभर में अब तक 1000 से ज्यादा सर्जरीज़ के लिए किया जा चुका है। यह रोबोट टोटली एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बाईपास (TECAB), इंटरनल मैमरी आर्टरी (IMA) टेकडाउन, माइट्रल वॉल्व रिप्लेसमेंट और बाईलेट्रल इंटरनल मैमरी आर्टरी (BIMA) टेकडाउन जैसी जटिल सर्जरी कर सकता है।

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी का लक्ष्य “सटीक ऑपरेशन, कम नुकसान, कम खून बहना, मरीज का जल्दी स्वस्थ होना और कम लागत में बेहतर इलाज देना है।” उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि उन्हें 2025 की शुरुआत में US FDA और यूरोप के CE मार्क की स्वीकृति मिल जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button