भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘लालकृष्ण आडवाणी’ को बीते 26 जून की रात अचानक दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया। जहां उनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 96 साल के लालकृष्ण आडवाणी आयु संबंधी तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके चलते AIIMS के जेरियाट्रिक विभाग में उन्हें भर्ती किया गया था। जेरियाट्रिक डिपार्टमेंट में अधिक आयु के लोगों का इलाज किया जाता है।
किस समस्या से पीड़ित हैं आडवाणी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आडवाणी का इलाज यूरोलॉजिस्ट की देखरेख में किया जा रहा है। जो यूरिन संबंधी समस्या और प्रजनन अंग की बीमारी से संबंधित होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आडवाणी लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसके लिए उनका इलाज घर पर रहकर ही किया जाता रहा है।
Also Read – India में 20 करोड़ लोगों को ये बीमारी- ICMR की Report है चौंकाने वाली
यूरिन संबंधी समस्याओं के लक्षण
बार-बार पेशाब की इच्छा।
पेशाब में दुर्गंध आना।
यूरिन पास करते समय दर्द का अहसास।
पेशाब के साथ झाग आना।
यूरिन ट्रैक का इन्फेक्शन।
मांसपेशियों में दर्द।
थकान और बुखार रहना।
यूरिन रोग से बचाव के उपाय
डाइट में लिक्विड की मात्रा बढ़ाना।
भरपूर मात्रा में पानी पीना।
बहुत ज्यादा टाइट कपड़े न पहना।
जननांग पर किसी भी तरह के स्नेहक पदार्थों का प्रयोग न करना।
पेशाब के बाद जननांगों को अच्छे से साफ करना।